कोरोना महामारी के चलते हमारी लाइफस्टाइल में कई ऐसे बदलाव आए हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे. आजकल ज्यादातर काम घरों से ही किया जा रहा है. ऑनलाइन सर्विस लोगों को काफी फायदा दे रही हैं. ऐसे में बैंक की ओर से भी लोगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन सर्विस को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इस कड़ी में अब सोशल मीडिया साइट व्हाट्सऐप के जरिए भी बैंक लोगों को सुविधा दे रही हैं. अब आप व्हाट्स के एक मैसेज के जरिए बैंक से जुड़ी तमाम सुविधाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं. अब आपको बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल का बिल या फिर गैस का बिल भरने के लिए हर बार अलग अलग ऐप्स में जाने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने व्हाट्सऐप से भी ये सारे काम कर सकते हैं. यहां तक कि आप बैंक से जुड़ी दूसरी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.


व्हाट्सऐप पर म‍िलेंगी ये सुव‍िधांए
बता दें कि प्राइवेट सेक्टर की आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर यूटिलिटी बिल पेमेंट की तमाम सुविधा दे रही है. आप अपने जरूरी बिल का व्हाट्सऐप के जरिए भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा फिक्सड डिपॉजिट और ट्रेड फाइनेंस से जुड़े काम भी व्हाट्सऐप से कर सकते हैं. खास बात ये है कि कस्टमर्स को इन कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट खाता भी आसानी से खोल सकते हैं. इसके अलावा आप कॉरपोरेट और एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी ट्रेड फाइनेंस की जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं. आप व्हाट्सऐप पर कस्टमर आईडी, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट कोड और बैंक से मिली सभी क्रेडिट सुविधाओं की जानकारी भी ले सकते हैं.


व्हाट्सऐप एक्टिवेट करें बैंकिंग
⦁ सबसे पहले आप अपने फोन में आईसीआईसीआई बैंक के इस नंबर 86400 86400 को सेव कर लें.
⦁ इसके बाद बैंक से जुड़े ये सभी काम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें.
⦁ व्हाट्सऐप खोलें और इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें. फिर बैंक आपको सभी एक्टिवेटिड सुविधाओं की लिस्ट भेजेगा.
⦁ बता दें कि आपको जो भी सुविधा व्हाट्सऐप पर चाहिए उसको चुनें.
⦁ आपको व्हाट्सऐप पर ही सभी सर्विसेज और उससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.


हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आजकल व्हाट्सऐप के जरिए कई तरह का फर्जीवाडा हो रहा है. साइबर क्रिमिनल्स आपको तरह तरह से ठगी का शिकार बना रहे हैं ऐसे में आप जो भी काम करें बड़ी सतर्कता के साथ करें.