कोरोना काल में अगर आप भी गूगल मीट का यूज कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. गूगल अपने मीटिंग ऐप गूगल मीट पर एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर में नॉयस कैंसिलेशन का ऑप्शन दिया गया है. लेकिन आपको अपना ऐप अपडेट करने के लिए अभी जल्दी नहीं करना चाहिए. अगर आप G Suite एंटरप्राइज या एजुकेशन के लिए G सूट एंटरप्राइज हैं, तो गूगल मीट ऐप अपडेट के लिए जल्दी नहीं करनी चाहिए. G सूट टायर के लिए लिए अभी वीडियो में आ रही आवाज में अनचाही नॉयस को साफ करने का ऑप्शन दिया गया है. आने वाले हफ्तों में ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.


ऐसे करेगा काम
गूगल का कहना है कि ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऑफ हो जाएगा. इसे वापस ऑन करना पड़ेगा. इसके लिए कॉल सेटिंग मेन्यू में जाने के बाद ऑडियो में जाना होगा. इसके बाद नॉयस कैंसलेशन ऑन कर देना होगा तब ये फीचर दोबारा से शुरू हो जाएगा.


नहीं होगी दिक्कत
मीटिंग के दौरान बाहर से ट्रैफिक की आवाज आना, पड़ोसियों के घरों से आवाजें या एयरकंडिशनर आदि की आवाजें आती हैं. जिससे घर पर काम करते समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नॉयस कैंसिलेशन का ऑप्शन देकर गूगल ने मीटिंग्स में आने वाली दिक्कतों को कई हद तक खत्म करने की कोशिश की है. इस फीचर के आने के बाद गूगल मीट पर मीटिंग्स में आ रहीं परेशानियों से निजात मिल सकेगी. अनचाहे शोर को इससे हटाया जा सकेगा और मीटिंग बिना किसी डिसटर्बेंस के चलेगी.


अपने आप हटाएगा दूसरी आवाजें
गूगल मीट में इस फीचर के आने के बाद मीटिंग में आपकी आवाज के अलावा आने वाली दूसरी आवाजों को यह अपने-आप खत्म करेगा. दूसरी आवाजों को इस ऑप्शन से ऑटोमेटिकली हटाने में मदद मिलेगी. आने वाले समय में ये फीचर सभी के लिए अवेलेबल होगा.


ये भी पढ़ें


Twitter ने किया एलान, अब और ज्यादा आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा वॉयस ट्वीट


Whatsapp पर फालतू नंबर को कैसे करें ब्लॉक? जानिये वॉट्सएप पर ब्लॉक और अनब्लॉकिंग ट्रिक्स