अब घर बैठे-बैठे बनवाएं अपना Passport, जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
अगर आप विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं और अभी तक आपने अपना पासपोर्ट नहीं बनवाया तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं. घर बैठे-बैठे 15 से 20 दिन में आपका पासपोर्ट बनकर आपके घर आ जाएगा. जानिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया.
ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद लोगों को काफी आसानी हो रही है. अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड और पासवर्ड बनवा सकते हैं. जी हां अगर आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो अब आपको इसके लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं. आप ऑनलाइन तरीके से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. हम आपको ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं. इससे आपका समय और एजेंट कार खर्च बचेगा. आप इस तरह पासपोर्ट अप्लाई करने के पहले पूरे डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट करके रख लें और नीचे दी गई प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन करें.
पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज
सबसे पहले आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट करके रख लें. ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आपको चाहिए. ⦁ आधार कार्ड ⦁ पैन कार्ड ⦁ वोटर आईडी ⦁ ड्राइविंग लाइसेंस ⦁ जन्म प्रमाण पत्र
ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया ⦁ सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://portal1.passportindia.gov.in/ पर जाएं. ⦁ अब आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करके यूजर आईडी बना लें. ⦁ अब यूजर आईडी में लॉग-इन करने के बाद अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. ⦁ यहां एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें फैमिली, ऐड्रेस और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट जैसी अहम जानकारी मांगी जाएगी, इसे ध्यान से भर कर एंटर करें और सेव कर दें. ⦁ अब पूरा फॉर्म भरने के बाद पे एंड शेड्यूल अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. ⦁ अब ऑनलाइन पेमेंट या एसबीआई बैंक चालान के जरिए पेमेंट करें. ⦁ अब जिस दिन आपका अप्वाइंटमेंट हो अपने ऑरिजनल डॉक्युमेंट साथ ले जाएं. ⦁ डॉक्युमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन होने के करीब 15- 20 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंच जाएगा.