पॉप्युलर मैसेजिंग एप WhatsApp का इस्तेमाल कई सरकारी विभाग और प्राइवेट संस्थान करते हैं. अब जल्द ही भारतीय रेलवे से जुड़ी जानकारी आपको WhatsApp पर ही मिल जाएगी. यूजर को यह सुविधा हासिल करने के लिए Railofy नाम के नए फीचर की मदद लेनी होगी.
Railofy फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब रेल यात्रियों को ट्रेन की जानकारियों के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर नहीं जाना पड़ेगा. ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारियां एक जगह पर ही मिल जाएंगी.
Railofy रेलवे से जुड़ी कई जानकारियां WhatsApp पर उपलब्ध कराएगा इसनमें यात्रा में लगने वाले समय, पीएनआर स्टेट्स, ट्रेन लेट होने, स्टेशन अलर्ट जैसी जानकारियां शामिल हैं. इस फीचर से अपकमिंग स्टेशन के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
यह पूरी प्रक्रिया
- अपना WhatsApp अपडेट करें. एंड्राइड यूजर Google Play Store से, iPhone यूजर Apple App Store से अपडेट करें.
- ट्रेन पूछताछ नंबर '+91-9881193322' को अपने फोन में सेव करें.
- इसके WhatsApp पर जाएं और New Message बटन पर क्लिक करें.
- कॉन्टैक्ट लिस्ट को ओपन करें.
- आपको Railofy कॉन्टैक्ट चुनना होगा. इसके बाद मैसेज विंडो में 10 डिजिट का पीएनआर नंबर दर्ज करें.
- इस तरह आपका पीएनआर नंबर रेसवे को पहुंच जाएगा.
- आपके पास ट्रेन की रियल टाइम जानकारी WhatsApp पर मिलती रहेगी.
यह भी पढ़ें:
आठ दिसंबर को किसान संगठनों के 'भारत बंद' को समर्थन देगी कांग्रेस, जगह-जगह करेगी प्रदर्शन