Vaccine Certificate on WhatsApp: देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. कई जगह पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य भी हो गया है. क्या आप कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं और इसके बाद भी आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है. अगर हां, तो हम बताने जा रहे हैं आपको एक आसान तरीका जिसके जरिए आप कोविन और आरोग्य सेतु ऐप के बिना भी अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. आपको कुछ स्टेप से ही वॉट्सऐप (WhatsApp) पर यह मिल जाएगा. आइए जानते हैं क्या है तरीका.


इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड



  • आपने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान जो नंबर दर्ज कराया था, उस नंबर से 9013151515 नंबर पर वॉट्सऐप के जरिए HI लिखकर भेजें.

  • यह मोबाइल नंबर (9013151515) कुछ दिन पहले ही भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.

  • आपके HI लिखकर भेजने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा कि यह भारत सरकार का कोरोना हेल्पडेस्क है.

  • इसके बाद आपको Covid-19 Certificate लिखकर भेजना होगा.

  • इस मेसेज को भेजने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी रिसीव होगा, जिसे आपको वॉट्सऐप पर ही टाइप करके भेजना होगा.

  • अब आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

  • इसमें आपको 1 टाइप कर सेंड करना होगा. ये करते ही आपके पास पीडीएफ फॉर्मेट में सर्टिफिकेट आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड करके रखे लें.


आरोग्यसेतु और कोविन ऐप भी है विकल्प


वॉट्सऐप के अलावा आपके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आरोग्य सेतु और कोविन ऐप का भी विकल्प मिलता है. आप इन दोनों ऐप पर जाकर डाउनलोड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑप्शन में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Air Pollution Problem : वायु प्रदूषण से खराब हो रही है हर शहर की हवा, मोबाइल से इस तरह रखें AQI पर नजर


Tips for Free WI-FI : फ्री वाई-फाई का चक्कर पड़ सकता है महंगा, हैकर्स उड़ा सकते हैं आपका पर्सनल डेटा