Xiaomi Battery Replacement Programme : शाओमी इंडिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत बैटरी बदलवाने की एक कीमत तय की गई है. इस प्रोग्राम के तहत अगर आप अपने फोन की बैटरी बदलवाना चाहते हैं, तो आपको किसी भी नजदीकी शाओमी के सर्विस सेंटर पर जाना होगा और फिर यदि जांच के बाद बैटरी रिप्लेस करने की नौबत आती है तो आपको केवल 499 रुपये देने होंगे और फिर आपके फोन की बैटरी बदल दी जाएगी.


इस प्रोग्राम का लाभ कैसे उठाएं?


कंपनी के एक बयान के अनुसार, इस प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को किसी भी नजदीकी शाओमी के सर्विस सेंटर पर जाना होगा और यदि बैटरी रिप्लेस करने की नौबत आती है तो 499 रुपये देकर ग्राहक अपनी बैटरी बदलवा सकते हैं.


किन किन फोन के लिए है यह प्रोग्राम?


बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शाओमी, एमआई और रेडमी तीनों ब्रांड के फोन के लिए है.


क्या सभी फोन की बैटरी 499 रुपए में बदली जाएगी?


499 रुपए बैटरी रिप्लेसमेंट की शुरुआती कीमत है. फोन के मॉडल के मुताबिक बैटरी की कीमत में इजाफा भी हो सकता है. कंपनी के अनुसार, यदि फोन की बैटरी बहुत धीरे से चार्ज हो रही है या अचानक से खत्म हो रही तो बैटरी रिप्लेस करने की जरूरत है. कंपनी ने यह भी कहा है कि Xiaomi Service+ एप के जरिए सर्विस सेंटर के लिए ग्राहक अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.


Oppo K10 5G की आज पहली सेल, 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज के साथ कई अहम फीचर्स


WhatsApp Pay: व्हाट्सएप दे रहा है 105 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा