WhatsApp Update: व्हाट्सएप लाया ऐसा अपडेट जिसका सभी को था इंतजार, अब आप चुनिंदा लोगों से छिपा सकेंगे प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन
WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर पेश करना शुरू कर दिया है.नए प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को जिन लोगों से चाहे छिपा सकेंगे.
Whatsapp Latest Privacy Feature : प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप अक्सर नए नए फीचर्स लाता रहता है. अब व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था. इस नए प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को कुछ चुनिंदा लोगों से छिपा पाएंगे.इस फीचर को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब इसे सभी के लिए जारी करना शुरू कर दिया गया है.
नए फीचर की डिटेल्स
WhatsApp ने अपने इस नए फीचर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.पहले एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में Everyone, My Contacts और Nobody का विकल्प देखने को मिलते थे और अब चौथे विकल्प के रूप में My Contacts Except को जोड़ा जा रहा है.इस विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स उन चुनिंदा लोगो को चुन सकते हैं जिन्हें वे अपना प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते।
इसे पहले अगर आप किसी से अपनी प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते थे, तो या तो उसका नंबर डिलीट करना पड़ता था या फोटो रिमूव करनी पड़ती थी या उस व्यक्ति को ब्लॉक करना पड़ता था. इस फीचर के आने से पहले यदि किसी का कॉन्टेक्ट नंबर फोन में सेव है तो वह आपकी प्रोफाइल फोटो को देख सकता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
व्हाट्सएप ने जारी किया एंड्रॉयड से आईओएस में चैट ट्रांसफर का फीचर
जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड से आईओएस में चैट ट्रांसफर का फीचर भी पेश किया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे जल्द सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.इस फीचर के तहत यूजर्स को एंड्रॉयड फोन से आईफोन में व्हाट्सएप चैट समेत सभी डाटा को ट्रांसफर करने के लिए एंड्रॉयड फोन में Move to iOS एप डाउनलोड करना पड़ेगा.