WhatsApp Web Login with mobile Number: मेटा ने वॉट्सऐप के वेब और मोबाइल वर्जन में एक नया अपडेट यूजर्स को दिया है. हालांकि अभी ये अपडेट सभी यूजर्स को नहीं मिला है. दरअसल, अब आप आसानी से अपना वॉट्सऐप अकाउंट वेब में लॉगिन कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी ने मोबाइल नंबर लॉगिन की शुरुआत की है. यानि अब आप वॉट्सऐप वेब पर मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर पाएंगे. सबसे पहले आपको वेब पर जाकर लॉगिन विद मोबाइल चुनना होगा और नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको एक OTP दिखाई देगा. इसे आपको अपने प्राइमरी मोबाइल पर डालना है. इस तरह आप आसानी से मोबाइल नंबर के माध्यम से वॉट्सऐप वेब में लॉगिन कर पाएंगे.


इन लोगों को होगा फायदा 


इस अपडेट की वजह से उन लोगों को फायदा होगा जिनका कैमरा QR कोड को स्कैन नहीं कर पाता. दरअसल, कई बार कैमरा ख़राब हो जाता है जिसके चलते ये ठीक से QR कोड को स्कैन नहीं कर पाता. इससे लोगों को वॉट्सऐप को लॉगिन करने में परेशानी होतो है. लेकिन अब मोबाइल नंबर लॉगिन की मदद से यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.


ध्यान दें, मोबाइल नंबर लॉगिन का फीचर वॉट्सऐप वेब के लिए है. ये विंडो ऐप पर काम नहीं करेगा.




विंडो ऐप में जुड़ा नया फीचर 


वॉट्सऐप ने विंडो ऐप में यूजर्स को टेक्स्ट साइज बढ़ाने के लिए एक नया ऑप्शन दिया है. ये ऑप्शन आपको सेटिंग के अंदर पर्सनलाइजेशन में मिलेगा. इसके अलावा मेटा जल्द विंडो ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉल की लिमिट बढ़ाकर 32 करने वाला है. फ़िलहाल यूजर्स केवल 8 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल कर पाते हैं. नए अपडेट के बाद यूजर्स 32 लोगों को वीडियो कॉल कर पाएंगे और काम की बातें इसी ऐप पर हो जाएंगी.


इस फीचर का सभी को इंतजार 


वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है. इसके लाइव हो जाने के बाद सभी को अपना एक यूनिक यूजरनेम चुनना होगा. यूजरनेम लोगों की प्राइवेसी को बेहतर बनाएगा और वे इसकी मदद से नए लोगों को अपने कॉन्टेक्ट्स में जोड़ पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Med-PaLM 2: सेहत से जुड़े अहम सवालों के जवाब देगा गूगल का नया AI मॉडल, चैट जीपीटी और बार्ड से भी होगा तेज