WhatsApp New Feature: पूरी दुनिया में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. ऑफिस के काम के लिए लोग फोन के अलावा लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी व्हाट्सऐप लॉगइन करके रखते हैं. अभी तक आप फोन के अलावा सिर्फ एक डिवाइस पर ही व्हाट्सऐप लॉगइन कर सकते थे, लेकिन अब व्हाट्सऐप पर आपके काम का और बहुत ही यूजफुल फीचर आ गया है. इस फीचर के आने के बाद आप 4 अलग- अलग डिवाइस में व्हाट्सऐप चला पाएंगे.
आपको बता दें कि यूजर्स इस फीचर का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. कंपनी फिलहाल मल्टी डिवाइस फीचर (Multi-Device Support Feature) को व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स (WhatsApp Beta Users) के लिए जारी करेगी. इस फीचर को टेस्ट करने के बाद कंपनी इसे सभी के लिए जारी कर देगी.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस फीचर- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सऐप जल्द ही बीटा यूजर्स को मल्टी-डिवाइस फीचर का अर्ली पास देगी. व्हाट्सऐप के बीटा यूजर्स पहले इस फीचर को टेस्ट करेंगे. फोन में आप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के लिए पहले से साइन अप करेंगे, इसके बाद आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी व्हाट्सऐप वेब का उपयोग कर पाएंगे. जो यूजर्स इस फीचर का टेस्ट करना चाहते हैं, उन्हें लेटेस्ट बीटा वर्जन अपडेट करना पड़ेगा.
WhatsApp को दूसरे डिवाइस पर लॉगइन करने का तरीका
- सबसे पहले जिस डिवाइस पर आप अपना व्हाट्सऐप लॉगइन करना चाहते हैं उस पर whatsapp.com को ओपन करें.
- अब आपके सामने एक QR कोड नजर आएगा. इस कोड को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से स्कैन करना होगा.
- कोड स्कैन करने के लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर whatsapp web पर टैब करना होगा.
- इससे आपके दूसरे डिवाइस पर भी व्हाट्सऐप अकाउंट ओपन हो जाएगा.
- अब आप बिना फोन के दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है Multi-device Feature?
व्हाट्सऐप के इस फीचर में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिलेगा, यानि आप एक साथ 4 डिवाइस पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं. सिंपल भाषा में कहें तो आप एक साथ फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में WhatsApp चला सकते हैं. इस फीचर की खास बात ये है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म होने के बाद भी आप दूसरे डिवाइस जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर से अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को चलू रख सकते हैं. इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि इसमें प्राइमरी डिवाइस के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: