WhatsApp New Feature : अब आपको ग्रुप में शामिल होने के लिए लेना पड़ेगा मेंबरशिप अप्रूवल
WhatsApp में एक नया फीचर आने वाला है. इस नए फीचर को Group Membership Approval नाम दिया गया है. नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है.
Whatsapp Group Membership Approval Feature : इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक और नया और हैरान करने वाला फीचर आने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, WhatsApp एक मेंबरशिप नाम से फीचर लेकर आने वाला है, फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. WhatsApp ने पिछले एक साल में व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर कई सारे नए फीचर्स पेश किए हैं, लेकिन WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए आपको मेंबरशिप अप्रूवल लेना पड़ेगा.
किसके पास होगा मेंबरशिप देने का अधिकार?
खबरों के मुताबिक, WhatsApp के नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर की जा रही है. इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास सभी मेंबर के अप्रूवल की रिक्वेस्ट आएगी. एडमिन जिस रिक्वेस्ट को अप्रुव करेगा वही ग्रुप का सदस्य बन पाएगा. इस नए फीचर में ग्रुप मेंबर की ज्वाइनिंग का अप्रुवल एडमिन के पास होने वाला है.
नए फीचर को Group Membership Approval नाम दिया गया
WhatsApp ने अपने इस नए फीचर को Group Membership Approval नाम दिया है. नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर की जा रही है. इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है.
नए नए फीचर्स ला रहा व्हाट्सएप
जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में ग्रुप मेंबर की लिमिट को 256 से बढ़ाकर 512 किया है. व्हाट्सएप लगातार खुदको बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. बीटा टेस्टिंग के अनुसार एडमिन ग्रुप की सेटिंग में जाकर अप्रुवल के ऑप्शन को ऑन या ऑफ भी कर सकता है. यह पूरी तरह एडमिन पर निर्भर करता है कि वो अपने ग्रुप में इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं. फिलहाल इनवाइट लिंक पर क्लिक करके किसी भी ग्रुप को सीधे ज्वाइन किया जा सकता है, लेकिन इस नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप ग्रुप इनवाइट लिंक से ज्वाइन करने पर भी आपको एडमिन का अप्रुवल लेना पड़ेगा. इस फीचर के अलावा व्हाट्सएप नई इमोजी फीचर पर भी काम कर रहा है.
Poco C40 Launch : Poco ने लॉन्च किया 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन
Hyundai Venue Facelift: 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आ रही हुंडई की ये कार, यहां जाने कीमत और फीचर्स