WhatsApp New Feature: अब वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय कर सकेंगे Pause, आ रहा है ये खास फीचर
Voice Message Feature: WhatsApp अपने वॉइस मैसेज फीचर को लेकर कई अपडेट लेकर आने वाला है. इसमें मैसेज को रिकॉर्ड करते समय उसे पॉज कर सकेंगे और वॉइस मैसेज को चैट विंडो से बाहर आकर सुन सकेंगे.
![WhatsApp New Feature: अब वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय कर सकेंगे Pause, आ रहा है ये खास फीचर Now you will be able to do Pause while recording a voice message on WhatsApp know how it will work WhatsApp New Feature: अब वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय कर सकेंगे Pause, आ रहा है ये खास फीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/eab792b6a57b5bfb712d4c244313176b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp New Feature: दुनियाभर में अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने वॉइस मैसेज फीचर को अपडेट करने जा रहा है. इस फीचर से यूजर्स का काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. दरअसल, फीचर के इस अपडेट के बाद आप वॉइस मैसेज को पॉज कर सकेंगे. इससे पहले आपको वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय पॉज का ऑप्शन नहीं मिलता था. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
वॉइस मैसेज को कर सकें पॉज
WhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो वॉइस मैसेज के नए फीचर पर अभी काम चल रहा है. इस खास फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय उसे पॉज भी कर सकेंगे. अभी तक आपको एक ही बार में पूरा मैसेज रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है. कंपनी अभी रिकॉर्डिंग को पॉज करने की सुविधा नहीं देती है.
ये फीचर भी होगा लॉन्च
WhatsApp में ग्लोबल वॉइस मैसेज प्लेयर फीचर भी लेकर आ रहा है. इस ग्लोबल वॉइस मैसेज फीचर की मदद से यूजर्स आए हुए वॉइस मैसेज को चैट विंडो के बाहर भी सुन सकेंगे. अभी तक ऐसा होता है कि अगर आप किसी चैट में वॉइस मैसेज सुन रहे हैं और अगर चैट से बाहर आ जाते हैं तो मैसेज अपने आप बंद हो जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
कर सकेंगे प्ले और डिसमिस
ग्लोबल वॉइस मैसेज प्लेयर फीचर WhatsApp में टॉप पर होगा. जिससे यूजर्स ऐप में ये किसी भी सेक्शन में दिखाई देगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर में यूजर्स के पास वॉइस मैसेज को कभी भी प्ले या फिर कभी भी डिसमिस करने का ऑप्शन होगा.
ये भी पढ़ें:
Tips: WhatsApp Status देखने के बाद भी सामने वाले को नहीं चल पाएगा पता, बस करना होगा ये काम
Google Photos: अगर गलती से डिलीट हो गए हैं आपके फोटो तो इस आसान ट्रिक से करें दोबारा हासिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)