अगर आप भी UPI का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं अलर्ट, रात को पेमेंट में आ रही दिक्कत
नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कल अलर्ट जारी किया था कि आज आधी रात के बाद से यूपीआई पेमेंट में दिक्कत आ सकती है.
कोरोना काल में UPI और डिजिटल पेमेंट बढ़ा है. आप भी अगर UPI से पेमेंट करते हैं तो अगल कुछ दिनों में रात के वक्त आपको कुछ परेशानी हो सकती. दरअसल नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कल अलर्ट जारी किया था कि आज आधी रात के बाद से यूपीआई पेमेंट में दिक्कत आ सकती है. NPCI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
रात 1 से 3 बजे के बीच आ सकती है दिक्कत NPCI ने बताया है कि आज एक बजे से तीन बजे के बीच UPI पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है. UPI सर्विस अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगी. NPCI के मुताबकि सिस्टम अपग्रेड की प्रक्रिया जारी रहेगी. इस वजह से आधी रात के बाद से पेमेंट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अपग्रेड की चल रही प्रक्रिया NPCI के अनुसार पेमेंट एक्सपीरिएंस को ज्यादा सेफ और सिक्योर के साथ बेहतर बनाने के लिए UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया जा रहा है. यूपीआई यूजर्स को खास तौर पर रात एक बजे से तीन बजे के बीच यूपीआई सेवाएं बाधित रहेगी. इस दौरान यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है. NPCI का कहना है कि परेशानी से बचने के लिए यूजर्स को चाहिए कि इससे जुड़े जरूरी काम दिन में ही पूरे कर लें.
ये भी पढ़ें
WhatsApp, Amazon के बाद अब Airtel ने शुरू की पेमेंट सर्विस, जानें कैसे करें इस्तेमाल Tata Sky के इस रिचार्ज पर Tata Tiago XE कार जीतने का मिल रहा मौका, जानें क्या है ऑफर