नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता Nubia Global ने अपना नया स्मार्टफोन Nubia Play को लॉन्च कर दिया है. यह एक 5G गेमिंग स्मार्टफोन है जोकि अपने पावरफुल प्रोसेसर और स्ट्रोंग नेटवर्क सेटअप की वजह से चर्चा में है. आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.


कीमत 


Nubia Play को तीन वेरिएंट में उतारा है.  जिसमें 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. Nubia Play को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. आइये जानते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में.




  • Nubia Play, 6 GB रैम + 128 GB: चीनी युआन 2,399 (करीब 26,000 रुपये)

  • Nubia Play, 8 GB रैम + 128 GB: चीनी युआन 2,699 (करीब 29,000 रुपये)

  • Nubia Play, 8 GB रैम + 256 GB: चीनी युआन 2,999 (करीब 32,500 रुपये)


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए Nubia Play स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है,  जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


स्पेसिफिकेशन


इस नए स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसकें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है, यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित नूबिया 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं. भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. Nubia Play का सीधा मुकाबला आसुस ROG से होगा.


यह भी पढ़ें 



Samsung का किफायती एंड्राइड स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, realme और xiaomi को मिलेगी टक्कर