Cyber Scam Case: ओडिशा के कटक शहर में साइबर जालसाजों ने एक कार कंपनी का वरिष्ठ कर्मी बनकर एक व्यवसायी से 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी इससे पहले साइबर सुरक्षा को लेकर नए साइबर थाने स्थापित करने की बात कही थी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अनुसार, व्यवसायी संबलपुर में कार शोरूम खोलना चाहता था और उसने मार्गदर्शन के लिए कंपनी के कर्मियों से संपर्क किया. कंपनी के कर्मियों ने उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए.
पुलिस ने बताया कि व्यवसायी ने गलती से एक फर्जी वेबसाइट पर लॉग इन किया और अलग-अलग दो बैंक खातों में 40.20 लाख रुपये जमा कर दिए. जब जालसाजों ने और रुपये मांगे लेकिन वे ‘फील्ड विजिट’ पर नहीं आए, तो पीड़ित को फ्रॉड होने का एहसास हुआ. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संबंधित बैंक खाते नयी दिल्ली में स्थित हैं और मामले की जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कही थी ये बात
इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने साइबर फ्रॉड को लेकर कहा, 'इसके मद्देनजर, हमारी सरकार पुलिस विभाग के साइबर प्रकोष्ठ को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए सभी जिलों में साइबर थाने स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. साइबर अपराधों की उच्च स्तरीय जांच और निगरानी के लिए राज्य में एक साइबर अपराध शाखा भी बनाई जाएगी, जिसका प्रभारी एक वरिष्ठ अधिकारी होगा.'
ये भी पढ़ें-
देश में कितने हो गए Mobile Users और कितने गांवों तक पहुंचा मोबाइल नेटवर्क? सरकार ने दी जानकारी