Bhavish Aggarwal: राइड शेयरिंग कंपनी OLA भारत में अपना कारोबार अच्छे लेवल पर कायम कर चुकी है. पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन में Ola एक अहम भूमिका निभाती है. इस बीच खबर ये है कि कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल एक नए बिजनेस में कदम रखने जा रहे हैं. दरअसल, वे AI की रेस में उतरने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने एक कंपनी भी रजिस्टर कर ली है. इस कंपनी का नाम Krishnamurthy Venugopala Tenneti है. दरअसल, Krishnamurthy ANI टेक्नोलॉजी के बोर्ड मेंबर हैं और Ola के एडवाइजर के रूप में भी काम करते हैं. इसके अलावा भी वे अन्य कंपनी के बोर्ड मेंबर हैं जिसमें ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जो इलेक्ट्रिक-वाहन का व्यवसाय करती है, ओला एलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज, जो अनुसंधान और विकास पर केंद्रित है और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज जिसे एएनआई टेक्नोलॉजीज द्वारा देखा जाता है.
भाविश अग्रवाल की नई कंपनी विशेष रूप से AI चिप और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में फोकस करेगी. इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपये कैपिटल के तौर पर जमा भी कर दिया है. ये कंपनी Ola के प्रोडक्ट्स में मदद करेगी. यानि भाविश अग्रवाल AI चिप्स को Evs में लगाने की सोच रहे हैं. इसको लेकर वे हाल ही में ताइवान भी गए थे जो AI कम्प्यूटिंग चिप का हब माना जाता है. फिलहाल भारत में मौजूद EV फर्म चिप को जापान, चाइना और नार्थ कोरिया से मंगाते हैं.
बेंगलुरु में शुरू की ये सर्विस
पिछले हफ्ते Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक नई सर्विस की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अब कंपनी प्रीमियम कैब सर्विस भी ऑफर करने जा रही है जो शुरुआत में बेंगलुरु के लोगों को दी जाएगी. प्रीमियम कैब सर्विस में यात्रियों को अच्छे ड्राइवर और गाड़ी, कम्फर्ट, हैसल-फ्री बुकिंग आदि की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर iOS यूजर्स को जल्द मिलेगा ये अपडेट, फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए हुआ लाइव