WhatsApp पर अपने आप डिलीट हो जाएंगे पुराने मैसेज, इस फीचर को करना होगा ऑन
पॉप्युलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च करता है. इनका इस्तेमाल करके वे कई काम आसानी से कर सकते हैं. आपको इस फीचर को एक्टिव करना होगा.
नई दिल्लीः व्हाट्सएप पर हर दिन करोड़ों लोग चैट करने के अलावा फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और इमोजी एक—दूसरे को भेजते हैं. अक्सर व्हाट्सएप पर लोगों से चैट काफी लंबी हो जाती है और फोन का स्टोरेज फुल होने लगता है. जाहिर सी बात है कि हजारों मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट फोन की मेमोरी में स्टोर होंगे, तो एक निश्चित सीमा के बाद मेमोरी फुल हो जाएगी. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको आज व्हाट्सएप के बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे हैं.
डिसएपीयरिंग मैसेज (Disappearing messages)
व्हाट्सएप का यह फीचर बड़े काम का है. अगर आप इस फीचर को ऑन कर लेंगे, तो आपकी चैट 7 दिनों के बाद अपने आप गायब हो जाएंगी. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस फीचर को ऑफ रखेंगे, तो आपके मैसेज डिसअपीयर नहीं होंगे. आप किसी विशेष व्यक्ति के साथ चैट को डिसएपीयर का फीचर ऑन कर सकते हैं. किसी भी ग्रुप में इस फीचर को केवल ग्रुप एडमिन ही ऑन या ऑफ कर सकता है.
इस फीचर को ऐसे कर सकते हैं एक्टिव
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें.
- अब जिस व्यक्ति के साथ आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट पर जाएं.
- उस कॉन्टैक्ट की चैट ओपन होने के बाद उसकी डिटेल वाले ऑप्शन यानी सबसे ऊपर क्लिक या टैप करें.
- इसके बाद आपको उसके नंबर के ऊपर कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें डिसएपीयरिंग मैसेज का विकल्प भी होगा.
- जब आप इस पर क्लिक या टैप करेंगे, तो आपको इसे ऑन या ऑफ करने का विकल्प दिखाई देगा. आप यहां टैप करके यह फीचर एक्टिव कर सकेंगे.
- अगर बाद में आपको यह फीचर अच्छा न लगे, तो आप इसी तरह इसे ऑफ भी कर सकते हैं.