पुराने Smartphone का स्लो होना आम बात है. कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट न होने से फोन की स्पीड स्लो हो जाती है या कई बार स्टोरेज फुल होने से भी ऐसी दिक्कत आ जाती है. स्लो फोन को चलाना काफी झंझट वाला काम लगता है और चुटकी बजाते ही होने वाला काम लंबा खिंच जाता है. आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे पुराना फोन भी सुपरफास्ट चलने लगेगा.
रिस्टार्ट करें
स्लो फोन की स्पीड को तेज करने का सबसे आसान तरीका उसे रिस्टार्ट करना है. दरअसल, फोन रिस्टार्ट करने से मेमोरी क्लियर हो जाती है और बैकग्राउंड में चलने वाली सारी ऐप्स और प्रोसेस बंद हो जाती है. इससे फोन कुछ देर के लिए तेज काम करने लगता है.
बिना जरूरत वाली ऐप्स को हटा दें
अगर आपका फोन स्लो है तो इसकी एक वजह इसमें ज्यादा ऐप्स का होना भी हो सकता है. ऐसे में आप उन ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें आप यूज नहीं करते हैं. ऐसा करने से फोन की स्टोरेज भी खाली होगी और ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते हुए प्रोसेसिंग पावर को भी प्रभावित नहीं करेंगी. फोन को तेज करने का यह दूसरा तरीका है.
ऐप्स को करें अपडेट
गैर-जरूरी ऐप्स को हटाने के बाद अब आपके फोन में केवल वही ऐप्स बची हैं, जिनकी आपको नियमित तौर पर जरूरत पड़ती है. अब इन सारी ऐप्स को अपडेट कर लें. अपडेट करने से ऐप्स में आए बग्स दूर हो जाते हैं और इन्हें यूज करने का एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है.
स्टोरेज को रखें खाली
स्टोरेज फुल होने से भी फोन की स्पीड पर असर पड़ता है. अपने फोन के हर फोल्डर को देखें और जिन फाइल्स, फोटोज या वीडियो की जरूरत नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दें. ध्यान रखें कि इस दौरान कोई जरूरी फाइल्स, फोटो या स्क्रीनशॉट डिलीट न हो जाएं. आप कैश क्लियर कर भी अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
इस प्लान के साथ मिल रहा 9 OTT का मजा, 500 रुपये से कम है कीमत, डेटा और कॉलिंग का भी फायदा