Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की कलाई पर दिखी चमचमाती प्रीमियम वॉच, कीमत जानकर चौंक जाएंगे!
Neeraj Chopra Watch Price, Features: क्वालिफायर राउंड में नीरज के थ्रो ने सबका ध्यान तो अपनी ओर खींचा ही, साथ ही उनके हाथ की घड़ी ने भी सबका नाम अपनी ओर खींचा. आइए, इसके बारे में जानते हैं.
Neeraj Chopra Watch Brand: मंगलवार (6 अगस्त) को पेरिस ओलंपिक 2024 के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने शानदार थ्रो किया. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 89.34 मीटर दूर भाला फेंका. ऐसा करने के बाद पिछले बार के गोल्ड मेडलिस्ट ने एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है. अब नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को होने वाले फाइनल को जीतकर एक बार फिर इतिहास रचना चाहेंगे. बीते दिन नीरज ने जब थ्रो फेंका तो उनके हाथ में एक महंगी घड़ी दिखी. आइए, इसके बारे में जानते हैं.
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मंगलवार को स्टेड डी फ्रांस में पेरिस ओलंपिक में ग्रुप बी क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 89.34 मीटर की शानदार थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए. टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने अपने पहले थ्रो में 84 मीटर के स्वचालित क्वालीफिकेशन मार्क को बड़े अंतर से पार करके अपने खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की. यह इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था और दोनों ग्रुप में फाइनल के लिए सीधे क्वालिफिकेशन हासिल करने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा थ्रो भी था.
नीरज चोपड़ा की वॉच पर टिकी लोगों की नजर
क्वालिफायर राउंड में नीरज के थ्रो ने सबका ध्यान तो अपनी ओर खींचा ही, साथ ही उनके हाथ की घड़ी ने भी सबका नाम अपनी ओर खींचा. नीरज के हाथ में Omega Seamaster Aqua Terra Ultra Light वॉच नजर आई. ये घड़ी प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. साथ ही एनालॉग डिस्प्ले वाली वॉच में टेलिस्कॉपिक क्राउन दिया गया है. यह 150 तक गहरे में पानी भी काम करती है.
जानें कितनी है कीमत
कंपनी के फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर कई सारी वॉच पेश की जाती है. इन वॉच की कीमत लाखों में है. ओमेगा SEAMASTER वॉच की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है. वहीं, कंपनी की दूसरी Omega-SEAMASTER AQUA TERRA 150M की कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है. बता दें ये लग्जरी घड़ियां स्विटजरलैंड में बनाई जाती हैं. इस ब्रांड को1848 में ला चाक्स-डी-फोंड्स में लुइस ब्रांट द्वारा स्थापित किया गया था. यह कंपनी पहले ला जनरल वॉच कंपनी के नाम से जानी जाती थी.
ये भी पढ़ें-
'क्रूर और झूठे हैं मेरे पिता, मेरा इनसे...', ट्रांसजेंडर बेटी ने Elon Musk पर फिर लगाए बड़े आरोप