OnePlus 10 Pro: जनवरी 2022 में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, बैटरी और कैमरा होगा दमदार
OnePlus 10 Pro Launching: वनप्लस (OnePlus) अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro को जनवरी 2022 में लॉन्च करेगा. वनप्लस के सीईओ ने इसकी पुष्टि की है. जानते हैं कि इस फोन में आपको क्या-क्या खास मिलेगा.
OnePlus 10 Pro Launch: वनप्लस (OnePlus) अपने कस्टमर्स को नए साल पर खास गिफ्ट देने वाला है. दरअसल कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन (Flagship Phone) वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है. वनप्लस के सीईओ पीट लाउ (Pete Lau) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह फोन जनवरी 2022 में लॉन्च होगा. हालांकि यह किस तारीख को लॉन्च होगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 5 जनवरी को Las Vegas में होने वाले CES 2022 में एक साथ 2 फोन को लॉन्च कर सकती है. इसमें पहला मॉडल वनप्लस 10 प्रो तो दूसरा वनप्लस 10 होगा. दोनों ही फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस फोन में आपको क्या-क्या खास मिलेगा.
दमदार होगा कैमरा
इस फोन को लेकर जो जानकारी लीक हुई है उस हिसाब से इसमें आपको दमदार कैमरा मिल सकता है. यानी फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन खास होने वाला है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और और 8 मेगापिक्सल 3.3X का टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है.
बैटरी पर भी फोकस
कंपनी ने इस फोन की बैटरी पर भी खास ध्यान दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में आपको 5000mAH की बैटरी मिल सकती है. यह 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
अन्य फीचर्स
इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच (1440x3216 पिक्सल) का QHD डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक फोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है. वनप्लस 10 प्रो IP68 रेटिंग के साथ बाजार में आ सकता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रहेगा.
इन फोन से होगा मुकाबला
OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग के बाद इसका भारत में मुकाबला Vivo X70 Pro Plus, Xiaomi Mi 11 Ultra, Motorola Edge Plus जैसे फोन से हो सकता है. फीचर्स के लिहाज से ये सभी फोन वनप्लस 10 प्रो को टक्कर देते दिखते हैं. हालांकि अभी वनप्लस की कीमत को लेकर खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये सभी फोन 65 हजार रुपये से ऊपर की रेंज में हैं.