Oneplus 10R 5G Price Down: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 11 5G और OnePlus 11R को बाजार में लांच किया था. ऐसे लोग जो अपने लिए नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर ये है कि नए फोन के आते ही पुराने फोन यानी वनप्लस 10R 5G की कीमत कम हो गई है. आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से OnePlus 11R को 4,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.
वैसे बाजार में OnePlus 10R 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से इसे आप 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. मजेदार बात ये है कि स्मार्टफोन पर आपको 18,050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ 10,000 रुपये भी मिलता है तो आप 24,999 रुपये में OnePlus 10R 5G को खरीद सकते हैं. यानी बजट रेंज में आपको एक शानदार फोन मिल जाएगा.
स्पेक्स भी बढ़िया हैं
OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.7इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX766 कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा मिलता है. OnePlus 10R 5G में कंपनी 5000 एमएएच का बैटरी सपोर्ट देती है जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
3 तगड़े फोन लॉन्च करेगी Vivo
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो एक मार्च को विवो V27 सीरीज को ग्लोबली पेश करेगी. इस सीरीज के तहत तीन तगड़े स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होंगे जिनमें आपको 4500 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती हैं. लॉन्च से पहले Vivo V27 Pro की कीमत इंटरनेट पर लीक हो चुकी है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की 42,999 रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: एक LED बल्ब कितनी बिजली खाता है? अगर 24 घंटे ऑन रखा जाए तो महीने में बिल कितना आयेगा?