कीमत, प्रोसेसर और कैमरा...जानिए Oneplus 11 5G या वनप्लस 11R में से कौन-सा है आपके लिए बेस्ट
वनप्लस 7 फरवरी को वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को लॉन्च करने वाला है. जानिए दोनों में से आपके लिए प्रोसेसर, कैमरा और कीमत के लिहाज से कौन सा फोन बढ़िया है.
Oneplus: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को दिल्ली में अपने एक इवेंट में दो नए स्मार्टफोन, एक स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स और वनप्लस पैड को लॉन्च करेगी. वनप्लस अपना पहला एंड्राइड पैड इस दिन लॉन्च करेगा. इस पैड को लेकर लोग उत्सुक हैं क्योंकि कंपनी का ये पहला एंड्रॉइड पैड है जिसमें अलग तरह का डिजाइन और कैमरा सेटअप दिया गया है.
वनप्लस जिन 2 स्मार्टफोन को 7 फरवरी को लॉन्च करने वाला है वो भी काफी चर्चा में हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बताएंगे कि आपके लिए दोनों में से कौन-सा फोन बेहतर ऑप्शन हो सकता है. लॉन्चिंग से पहले दोनों ही स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां सामने आ गई है जिसके अनुसार हम आपको बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं.
प्रोसेसर
वनप्लस 11R में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट मिलेगा जबकि वनप्लस 11 5G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. यानी परफॉर्मेंस के लिहाज से वनप्लस 11 5G अच्छा ऑप्शन रहेगा क्योंकि इसमें बेहतर प्रोसेसर दिया जा रहा है. दोनों ही स्मार्ट फोन में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है
कैमरा
वनप्लस 11 5G में आपको 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890, 40 मेगापिक्सल का सोनी IMX581अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX709 टेली फोटो कैमरा मिलेगा. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया होगा. इधर वनप्लस 11R की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप जरूर मिलता है लेकिन इसमें आपको अल्ट्रा वाइड और टेलिफोटो लेंस का पिक्सल बेहद कम मिलता है. आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलता है. कुल मिलाकर कैमरा के लिहाज से वनप्लस 11 5जी शानदार रहने वाला है.
कीमत
वनप्लस ने दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक, वनप्लस 11R की कीमत 45,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच हो सकती है. वही, वनप्लस 11 5जी की कीमत 55,000 रूपये से लेकर 60,000 रुपये के बीच हो सकती है. ध्यान रखें, फोन के मॉडल और स्टोरेज ऑप्शन के हिसाब से कीमत में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी कंपनी के लॉन्च इवेंट के बाद ही सामने आएगी. तो कुल मिलाकर अगर बजट आपकी समस्या नहीं है तो वनप्लस 11 5G आपके लिए अच्छा स्मार्टफोन साबित होगा.
कल लॉन्च होंगे ये 3 फोन
कोरियन कंपनी सैमसंग कल यानि 1 फरवरी को बाजार में अपने 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी S23 सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च करेगी. S23 सीरीज के टॉप एंड वैरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 200MP का कैमरा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल या VI... जानिए भारत में सबसे ज्यादा किस सिमकार्ड का होता है यूज