लो आ गए मजे! 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का ये प्रीमियम फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान
OnePlus 11R 5G Price Cut: वनप्लस स्मार्टफोन लवर्स के लिए ये मौका काफी अच्छा है. इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 10 हजार रुपये सस्ता बेचा जा रहा है. आप भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
OnePlus 11R 5G Smartphone: वनप्लस ने इस साल जनवरी में OnePlus 11R 5G फोन लॉन्च किया था, जो कि दमदार फीचर के साथ आता है. फोन के लॉन्च होते ही कंपनी ने इस फोन की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती की थी, लेकिन अब यह फोन बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है. दरअसल, ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन पर इस फोन को 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है. आइए इस फोन पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में बताते हैं.
OnePlus 11R 5G फोन को आप अगर अमेजन से खरीदते हैं तो इस पर आपको पूरे 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है. वनप्लस का यह फोन 39 हजार 999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया था, लेकिन अब यह फोन सिर्फ और सिर्फ 29, 999 रुपये में मिल रहा है.
सिर्फ 27 हजार 999 रुपये में मिलेगा फोन
इतना ही नहीं अगर आप बैंक डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाते हैं तो यह फोन आप स्पेशल ऑफर के बाद सिर्फ 27 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह फोन 3 कलर ऑप्शन में मिलने वाला है. इसमें गैलेक्टिक सिल्वर, सोलर रेड और सोनिक ब्लैक कलर शामिल हैं.
आप फोन की इस कीमत को और ज्यादा कम कर सकते हैं. वनप्लस के इस फोन की कीमत कम करने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आप पुराना फोन बदलकर 25 हजार रुपये तक एक्सचेंज छूट हासिल कर सकते हैं. एक बात ध्यान देने वाली यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आप तभी उठा पाएंगे, जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो.
OnePlus 11R 5G फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
वनप्लस फोन के फीचर्स की बात करें तो ये फोन 6.74 इंच की Fluid AMOLED स्क्रीन, 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आपको मिलेगा. इसके पिछले हिस्से में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट, 5,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. यह फोन गैलेक्टिक सिल्वर, सोनिक ब्लैक और सोलर रेड रंग में आता है. इसके साथ ही ये फोन 8GB LPDDR5 रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
यह भी पढ़ें:-
Apple की बड़ी कार्रवाई, 17 लाख से ज्यादा ऐप्स किए रिजेक्ट, साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये