OnePlus का मेगा इवेंट आज, जानिए क्या कुछ होगा लॉन्च, घर बैठे ऐसे देख पाएंगे लाइव
Oneplus 12: वनप्लस आज भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी. इवेंट नई दिल्ली में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जानिए क्या कुछ इसमें लॉन्च हो सकता है.
Oneplus 12 Series launch: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस आज भारत में एक बड़ा इवेंट आयोजित करने वाली है. शाम 7:30 बजे से ये इवेंट शुरू होगा. इसमें कंपनी Oneplus 12 सीरीज और Oneplus Buds 3 को लॉन्च करेगी. नई सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिनके स्पेक्स और कीमत की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है. वनप्लस का नया फोन फोटोग्राफी के मामले में शानदार रहने वाला है और इसका मुकाबला Vivo X100 Pro से होगा.
इतनी हो सकती है Oneplus 12 और 12 की कीमत
Oneplus 12 को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, इस फोन को कंपनी 64,999 रुपये और 69,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है. स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है. वहीं, Oneplus 12R की कीमत 40 से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना चाहिए.
घर बैठे ऐसे देख पाएंगे लाइव
Oneplus के इवेंट को घर बैठे लाइव देखने के लिए आपको कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. इवेंट शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
फ्लैगशिप फोन के सेल डेट का भी चला पता
टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Oneplus 12 की बिक्री भारत में 31 जनवरी से शुरू हो जाएगी. वहीं, Oneplus 12R की बिक्री फरवरी में शुरू हो सकती है.
ये 3 प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
Oneplus 12: इस फोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी. अमेजन ने Oneplus 12 की कीमत गलती से लीक कर दी थी. Oneplus 12 की कीमत भारत में 64,999 और 69,999 रुपये हो सकती है. Oneplus 12 में आपको 2K रेजॉल्यशून के साथ 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. Oneplus 12 में 50+48+64MP के तीन कैमरा मिलेंगे. मोबाइल फोन में 5400mAh की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग के साथ मिलेगी.
Oneplus 12R के स्पेक्स: Oneplus 12 की कीमत भारत में 40 से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसमें आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन में 50+8+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 55000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.
Oneplus Buds 3: स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Oneplus Buds 3 को भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ये ईयरबड्स महज 10 मिनट के चार्ज पर 7 घंटे यूज किए जा सकते हैं. वहीं, फुल चार्ज में ये बड्स 44 घंटे तक काम में आ सकते हैं. इनमें आपको ड्यूल पेयरिंग, ANC और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. इन ईयरबड्स को आप ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे. वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए इनमें आपको टच कंट्रोल भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
2022 के मुकाबले पिछले साल भारत में 15 प्रतिशत बढ़े साइबर हमले, ये 2 क्षेत्र रहे प्राइम टारगेट