चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीन में Oneplus 12 को लॉन्च कर दिया है. लॉन्च होने के बाद मोबाइल फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी शेयर नहीं है. इस बीच, टिपस्टर अभिषेक यादव ने Oneplus 12 और 12R की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. टिपस्टर ने बताया कि ये दोनों फोन नए साल पर 23 जनवरी को लॉन्च होंगे. भारत समेत दूसरे देशों में वनप्लस 12 के साथ-साथ वनप्लस 12R भी लॉन्च होगा. बता दें, जनवरी में कोरियन कंपनी सैमसंग भी अपनी नई सीरीज, गैलेक्सी S24 को लॉन्च कर सकती है.
वनप्लस 12 और 12R में क्या होगा खास?
oneplus 12 में कंपनी ने 6.82 इंच की 2K OLED पैनल दिया है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है. वनप्लस 12 में 50MP का प्राइमरी लेंस, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा.
स्मार्टफोन में 5400 एमएएच की बैटरी 100 वाट के फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट के वायरलैस चार्जिंग के साथ मिलेगी.
लीक्स की माने तो इस फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC का सपोर्ट दे सकती है. Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. Oneplus 11R के मुकाबले ये एक बड़ा अपडेट है क्योकि पुराने फोन में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का सपोर्ट दिया था.
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 50MP का कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमराऔर एक 48MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. फ्रंट में, वनप्लस 12 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है.
कितनी होगी कीमत?
प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने वनप्लस 12 को 50,600 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ऐसे में भारत में इसकी कीमत 60,000 से 65,000 के बीच हो सकती है. ध्यान दें, कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. वनप्लस 12R की कीमत 45,000 रुपये से शुरु हो सकती है.
12 दिसंबर को IQOO 12 होगा लॉन्च
अब से महज कुछ दिन बाद भारत में IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन की कीमत अमेजन ने लॉन्च से पहले लीक कर दी है. स्मार्टफोन के 12/256GB वेरिएंट को आप 52,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
यह भी पढे़ं:
आसुस के नए गेमिंग फोन का टीजर रिलीज, 24GB रैम के साथ होगी ये खासियत