OnePlus 12 का फर्स्ट लुक आया सामने, लीक हो गईं ये जानकारियां
OnePlus 12 में सेल्फी कैमरा पर नजर डालें तो यह डिस्प्ले के सेंटर में मालूम पड़ता है. लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, राइट एज की तरफ अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन मौजूद है.
वनप्लस का आने वाला नया स्मार्टफो वनप्लस 12 (OnePlus 12) की चर्चा गरम है. दरअसल, इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस हैंडसेट से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं. माना जा रहा है, कंपनी का यह नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इस फोन को रिलीज होने में अभी काफी वक्त है लेकिन कैमरा और डिजाइन को लेकर कुछ चीजें सामने आ गई हैं.
डिज़ाइन को लेकर क्या बात आई सामने
खबर के मुताबिक, सबसे लेटेस्ट लीक हुई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 12 के लीक हुए रेंडर में फोन का डिज़ाइन आगे और पीछे से दिखाया गया है. स्मार्ट प्रिक्स ने ओनलीक्स के सहयोग से यह जानकारियां शेयर की है. इसमें कहा गया है कि ये रेंडर एक ट्रायल यूनिट प्रोटोटाइप की रीयल लाइफ इमेज का इस्तेमाल कर डेवलप किए गए हैं. इसमें कुल चार फोटो हैं जो वनप्लस 12 के डिज़ाइन को दिखाती हैं जिससे पता चलता है कि OnePlus 12 का वास्तव में कैसा लुक है.
ब्लैक कलर में दिखा हैंडसेट
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोसी फिनिश के साथ वनप्लस 12 (OnePlus 12) ब्लैक कलर में दिखता है. हालांकि कंपनी लॉन्चिंग के समय इसे और भी कलर साथ पेश कर सकती है. सामने आई इन फोटो को देखने से ऐसा लगता है कि यह मौजूदा वनप्लस 11 से डिजाइन के मामले में काफी अलग है. हालांकि रीयर में दिख रहा बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल वनप्लस 11 जैसा ही है. वनप्लस 12 में कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश को लेफ्ट कॉर्नर में शिफ्ट किया मालूम पड़ता है.
सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के सेंटर में
OnePlus 12 में सेल्फी कैमरा पर नजर डालें तो यह डिस्प्ले के सेंटर में मालूम पड़ता है. लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, राइट एज की तरफ अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन मौजूद है. 91mobiles की खबर के मुताबिक, वनप्लस 12 के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हां कुछ बदलाव के साथ यह प्रोडक्ट मार्केट में जरूर आ सकता है. फिलहाल इससे ज्यादा अभी बाकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.