OnePlus 12: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) के पास लगभग सभी सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. इसी बीच कंपनी ने अपना शानदार स्मार्टफोन वनप्लस 12 की कीमतों में पहली बार कटौती की है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्स बन सकता है. दरअसल, इस स्मार्टफोन पर अभी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिसकी मदद से आप इस फोन की खरीद पर करीब 10 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
क्या है ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oneplus 12 के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन पर करीब 14 प्रतिशत का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है. अब इस डिस्काउंट के बाद आप Oneplus 12 को महज 55,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐसा करके आप फोन की खरीद पर करीब 9207 रुपये की बचत करेंगे.
इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को अगर आप HDFC Bank के Credit या फिर Debit Card की मदद से खरीदते हैं तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं Flipkart Axis Bank Card की मदद से फोन को खरीदने पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबेक भी मिलेगा. ऐसे करके आप वनप्लस के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं.
Oneplus 12 के फीचर्स
अब Oneplus 12 स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है. साथ ही इसमें 45 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है. फोन का डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
इसके अलावा ये स्मार्टफोन Oneplus 12 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. साथ ही ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. स्मार्टफोन में आपको 16GB तक की रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज मिल जाता है.
शानदार कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 5400mAh की बैटरी के साथ आता है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ऐसे में वनप्लस 12 स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
PM Modi ने 6G को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जल्द मिलेगी ये सुविधा