OnePlus 12 Price in India: वनप्लस ने भारत में हाल ही में Oneplus 12 सीरीज को लॉन्च किया है. Oneplus 12 की कीमत 64,999 रुपये से शुरू है और इसमें आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है. पिछले साल आईक्यू ने भी IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसमें यही चिपसेट कम दाम में दिया गया है. इन दोनों फोन्स के बीच लोगों को काफी कफ्यूजन है. इस लेख में हम दोनों का कंपेरिजन करने वाले हैं और बताएंगे कि आपके लिए बेस्ट क्या है. 


 डिजाइन


वनप्लस के फोन में मार्बल जैसी फिनिशिंग दी गई है जो हाथ में एक अच्छी ग्रिप बनाती है. फोन में पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ा कैमरा बंप दिया गया है जिसमें ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. आईक्यू के फोन का डिजाइन वनप्लस से एकदम अलग है और इसमें स्क्वॉरीश सर्किल कैमरा बंप मिलता है. साथ ही फोन में ग्लास बैक दिया गया है जिसमें हाथ से फोन के फिसलने का डर रहता है. 


वनप्लस 12 का वजन 220 ग्राम है जबकि आईक्यू का फोन 198 ग्राम का है. 


डिस्प्ले 


Oneplus 12 में आपको 6.82 इंच की अमोलेड डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है जबकि आईक्यू के फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले 3000 निट्स के ब्राइटनेस के साथ दी गई है. आईक्यू के फोन में QHD प्लस रेजोल्यूशन है जबकि वनप्लस के फोन में 1.5K पैनल दिया गया है. 


परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर 


दोनों ही डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही फोन्स का परफॉरमेंस एक जैसा है हालांकि बेंचमार्क नंबर सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन की वजह से अलग-अलग हो सकते हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oneplus 12 में एंड्रॉइड 14 बेस्ड OxygenOS मिलता है जबकि आईक्यू में FunTouchOS 14 दिया गया है. 


Oneplus 12 में कंपनी ने 5 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है जबकि आईक्यू के फोन में आपको 4 साल तक का भी OS अपडेट मिलता है. हालांकि कंपनी ने 5 साल तक इसमें सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है. 


कैमरा और बैटरी


वनप्लस के फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP Sony LYT-808 सेंसर, 64MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा है. वहीं, आईक्यू के फोन में आपको 50MP Omnivision प्राइमरी कैमरा, 64MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है. 
कैमरा परफॉरमेंस दोनों ही फोन की लगभग एक जैसी है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां वनप्लस का फोन आगे है और इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि आईक्यू के फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है. 


बैटरी की बात करें तो आईक्यू 12 में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जबकि oneplus 12 में 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है. वनप्लस के फोन में 100 वॉट का चार्जर मिलता है जबकि आईक्यू के साथ 120 वॉट का चार्जर मिलता है. 


कीमत 


प्राइस में दोनों फोन में बेहद अंतर है. Oneplus 12 के 12/256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है जबकि IQOO 12 के इसी वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. 


किसे खरीदना रहेगा बेस्ट?


अगर आपको कम बजट में बेस्ट फ्लैगशिप फोन चाहिए तो आपके लिए IQOO 12 अच्छा है. वहीं, अगर आपको एक ऐसा फोन चाहिए जो सभी जगह बढ़िया परफॉर्म करे, फिर चाहे कैमरा हो या सॉफ्टवेयर अपडेट, आप Oneplus 12 की तरफ जा सकते हैं. ध्यान दें , दोनों फोन लगभग एक जैसे हैं, कुछ बदलाव Oneplus में कैमरा, बैटरी, OS अपडेट के मामले में किया गया है.  


आईक्यू के फोन को अगर आप अमेजन से खरीदते हैं तो यहां आपको 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. इसी तरह Oneplus 12 को अभी प्री-बुक करने पर आपको 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट से मिलेगा. दोनों फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें


5,000 रुपये के बजट में लेना चाहते हैं एक अच्छी स्मार्टवॉच? ये रहे 4 बेस्ट ऑप्शन, ChatGPT का भी मिलेगा सपोर्ट