चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में बीते दिन Oneplus 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें वनप्लस 12 और 12R शामिल है. भारत में इस सीरीज की कीमत क्रमश: 64,999 और 39,999 रुपये से शुरू है. इस लेख में हम Oneplus 12 और पुराने मॉडल, 11 का कंपैरिजन करने वाले हैं. जानिए क्या आपको 2024 में नए पर अपग्रेड करना चाहिए या नहीं.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
Oneplus 12 में आपको 6.82 इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले 3,168 x 1,440 रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 402 है. वहीं, पुराने मॉडल में आपको 6.7 इंच की LTPO AMOLED 3,216 x 1,440 रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. इसका PPI 525 है.
प्रोसेसर की बात करें तो नए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी गई है जो पहले से ज्यादा फास्ट और पावर एफिशंट है. पुराने फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप दी गई है. ये भी बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करती है.
बैटरी और कैमरा
बैटरी की बात करें तो पुराने फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जबकि नए में 54000 एमएएच की बैटरी दी गई है. चार्जर में भी कंपनी ने बदलाव किया है. पुराने फोन में 80 वॉट का चार्जर मिलता है जबकि नए में 100 वॉट का वायर्ड चार्जर और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. साथ ही Oneplus 12 में 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिहाज से पुराने फोन में 50+48+32MP के तीन कैमरा मिलते थे जबकि नए में कंपनी ने 50+48+64MP के तीन कैमरा दिए हैं. टेलीफोटो लेंस में बड़ा अपग्रेड दिया गया है. साथ ही फ्रंट कैमरा भी 16 से 32MP नए मॉडल में किया गया है.
ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से बात करें तो पुराने फोन में फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जबकि नए में फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और बैक में ग्लास पैनल मिलता है. वनप्लस 12 में एलुमिनियम फ्रेम और IP65 की रेटिंग मिलती है.
वनप्लस 11 को आप 8/128GB और 16/256GB में खरीद सकते हैं जबकि नए मॉडल को आप 12,16,24GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB/512GB और 1TB में आर्डर कर सकते हैं.
क्या है बेस्ट?
कुल मिलकर पुराने के मुकाबले नए फोन में कंपनी ने काफी कुछ अपग्रेड किया है. हालांकि इसका प्राइस Oneplus 11 से 8,000 रुपये ज्यादा है. आप अपने बजट और टेस्ट के हिसाब से नए और पुराने के बीच एक को चुन सकते हैं. आप वनप्लस के पुराने मॉडल को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से सस्ते में अब खरीद सकते हैं क्योकि ईक साल पुराना हो गया है. विजय सेल्स में वनप्लस 11 को 52,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: