OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24: चीन में आज वनप्लस 12 स्मार्टफोन अब से थोड़ी देर बाद लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का नया चिपसेट मिलने की बात कही जा रही है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा जो कंपनी पहली बार देगी. ये स्मार्टफोन भारत में जनवरी में लॉन्च होगा. लीक्स की माने तो लॉन्च डेट 24 जनवरी हो सकती है. वनप्लस के अलावा कोरियन कंपनी सैमसंग भी अपना नया प्रीमियम फोन लॉन्च करेगी. गैलेक्सी S24 को लेकर भी कई तरह की खबरे सामने आने लगी हैं. 


फिलहाल जो भी लीक्स सामने हैं उसके आधार पर हम आपको ये बताएंगे कि कौन-सा फोन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. 


Oneplus 12 के स्पेक्स 


वनप्लस 12 में क्वालकॉम का नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिलने की उम्मीद है जो बढ़िया प्रदर्शन आपको देगा. इसमें BOE X1 OLED LTPO डिस्प्ले होगी जो क्रिस्टल-क्लियर 2K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करेगी. वनप्लस के अध्यक्ष ली जी ने फोन में 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस की पुष्टि की जो भारत में दूसरी बार किसी फोन में मिलेगा. दरअसल, IQOO 12 5G में 64ंMP का टेलीफोटो कैमरा कंपनी ने दिया है जो 100x जूमिंग कैपेसिटी के साथ आता है. इसके अलावा फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक मजबूत 5,400mAh की बैटरी मिलेगी.


Samsung Galaxy S24 के स्पेक्स 


कोरियन कंपनी के इस सीरीज की बात करें तो ये भारत में 17 जनवरी को लॉन्च हो सकती है. इस फोन में एलुमिनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम मिलेगा और एक फ्लैट डिस्प्ले होगी. लीक्स की माने तो सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट में Exynos चिप और इंडियन वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC का सपोर्ट मिल सकता है. गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की तरह इस बार भी S24 अल्ट्रा में 200MP का कैमरा मिलेगा. साथ ही फोन में कई सारे AI फीचर्स भी मिलेंगे. 


कौन-सा फोन होगा बढ़िया?


दोनों ही फोन अपने-अपने सेगमेंट में बढ़िया रहने वाले हैं. वनप्लस के फोन में नया चिपसेट, बढ़िया कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट मिलेगा. वहीं, सैमसंग के फोन में कंपनी टाइटेनियम फ्रेम देगी, साथ ही इसमें AI फीचर्स भी मिलेंगे जो स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और रीच बनाएंगे. दोनों स्मार्टफोन के प्राइस में भी काफी फर्क रहने वाला है. आपके लिए बेस्ट क्या है ये आप अपनी जरूरत के साथ से तय कर सकते हैं. हमारी सलाह ये है कि पहले दोनों फोन को लॉन्च हो जाने दें, फिर कोई निर्णय बनायें. फोटोग्राफी के लिहाज से सैमसंग का फोन बढ़िया रहेगा क्योकि ये बढ़िया ज़ूमिंग कैपेसिटी के साथ लॉन्च होगा.  


यह भी पढ़ें:


इस कीमत पर लॉन्च होगा भारत का पहला Snapdragon 8th Gen 3 चिप वाला फोन, कमाल की होगी जूमिंग कैपेसिटी