Oneplus 12 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, डिस्प्ले डिटेल्स भी आई सामने, कब होगा लॉन्च?
Oneplus 12: वनप्लस 12 में कंपनी ओप्पो के फर्स्ट जनरेशन डिस्प्ले चिप, Display P1 का इस्तेमाल करेगी और इसमें आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा.
Oneplus 12 launch date: क्वालकॉम ने हाल ही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को लॉन्च किया है जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का सक्सेसर है. नया प्रोसेसर आपको वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलेगा. कंपनी ने BOE कांफ्रेंस में बताया कि उसका अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 12 कहलाया जाएगा और इसमें ओप्पो के फर्स्ट जनरेशन डिस्प्ले चिप, Display P1 का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने कांफ्रेंस में आए लोगों को नए डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताया और अपकमिंग डिवाइस की एक झलक भी दिखाई.
पतले बेजेल्स और पंच होल डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
Oneplus 12 में आपको पंच होल डिस्प्ले, पतले बेजेल्स और कर्व्स के साथ मिलेगी. कांफ्रेंस में कंपनी ने बताया कि डिवाइस "ओरिएंटल स्क्रीन" के साथ आएगा. हालांकि इसका क्या मतलब है ये कंपनी ने नहीं बताया है. वनप्लस 12 में ओप्पो की डिस्प्ले P1 चिप और पिक्सेल-स्तरीय कैलिब्रेशन एल्गोरिदम देखने को मिलेगा. कंपनी का कहना है कि नई टेक्नोलॉजी के साथ डिवाइस बेहतर इमेज ज्यादा ब्राइटनेस के साथ दिखाएगा और इसमें बैटरी की खपत भी ज्यादा नहीं होगी. बता दें, वनप्लस 12 की डिस्प्ले को पहले ही डिस्प्लेमेट से A+ सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिसका मतलब है कि ये बाजार में सबसे अच्छे डिस्प्ले में से एक होगा.
OnePlus 12 to come with IP64 rating.#OnePlus #OnePlus12 pic.twitter.com/APrP4PCvKc
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 25, 2023
स्पेक्स की बात करें तो Oneplus 12 में आपको 6.7 इंच की एलटीपीओ स्क्रीन मिल सकती है, जिसका मतलब है कि इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ, वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलेगा. कंपनी ने ये दावा किया है कि अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले वनप्लस 12 की डिस्प्ले दोगुना चलेगी और ये आंखो के लिए मोस्ट ऑय कंफर्ट ऑफर करेगा. यानि फोन चलाते वक्त आंखों में ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा.
लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी Oneplus 12 को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर अभिषेक यादव की माने तो फोन में आपको IP64 की रेटिंग भी मिलेगी.
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर की खासियत
क्वालकॉम का नया प्रोसेसर कई मायनो में खास है. इसमें आपको WiFi 7, ड्यूल ब्लूटूथ, AI इंजन मल्टी मॉडल जनरेटिव AI, पहले से बेहतर GPU और 240fps के गेम्स को आसानी से चलाने का एक्सपीरियंस मिलेगा. नया चिपसेट आपको फोन में AI फीचर्स भी देगा.
यह भी पढ़ें:
मोबाइल में लगी SIM कार्ड कैसे काम करती है? क्या होता है IMSI नंबर?