Oneplus 12R Launch date: वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन, Oneplus 12R को लेकर बाजार में अभी से खबरे आने लगी हैं. ये स्मार्टफोन अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेक्स, डिजाइन और प्राइस को लेकर इंटरनेट पर जानकारी शेयर की गई है. लीक्स की माने तो फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. इस साल लॉन्च हुए वनप्लस 11R में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 SOC का सपोर्ट दिया था. नए स्मार्टफोन की परफॉरमेंस पहले से और बेहतर होगी.


स्पेक्स ये सब मिल सकते हैं 


mysmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 12R में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करे. मोबाइल फ़ोन एंड्रॉइड 14 के साथ आ सकता है. वनप्लस 12R 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का OIS कैमरा,8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का 2x ज़ूम के साथ टेलीफोटो कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है. नए स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिल सकती है.


वनप्लस 12R को कंपनी 45,000 रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा. वनप्लस 12R का डिजाइन वनप्लस 11R की तरह होगा. इसमें भी आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले मिलेगी.     


इस महीने लॉन्च हुए एक से बढ़िया एक फोन


इस महीने एक से बढ़िया एक फोन लॉन्च हुए है. बजट, मिड रेंज, फ्लैगशिप से लेकर प्रीमियम तक, कई कंपनियों ने अपने नए मोबाइल  फोन लॉन्च किए हैं. अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफन लेने की सोच रहें हैं तो नीचे बताए गए स्मार्टफोन में से कोई एक ले सकते हैं.


मोटोरोला ने 3 जुलाई को Motorola Razr 40 सीरीज लॉन्च की थी. इसके तहत मोटोरोला Razr 40 और 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है       
4 जुलाई को IQOO Neo 7 Pro लॉन्च हुआ था
5 जुलाई को वनप्लस ने Oneplus Nord 3 और CE 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था 
फिर 6 को Realme Narzo 60 सीरीज लॉन्च हुई थी 
सैमसंग ने 7 जुलाई को Galaxy M34 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था 
10 जुलाई को ओप्पो ने 3 फोन reno 10 सीरीज के तहत लॉन्च किए हैं 
11 जुलाई कोई Nothing Phone 2 लॉन्च हुआ था 


 यह भी पढें: अगर आपने भी नहीं किया है ये काम तो डिलीट हो जाएगा गूगल अकाउंट, यूट्यूब-जीमेल सब जाएगा