(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जबरदस्त प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग और धांसू कैमरा...जल्द नये कलर में लॉन्च होगा OnePlus 12R
OnePlus 12R New Color Edition: वनप्लस अपने इस फोन का नए कलर वेरिएंट लाने वाली है, जिसका लुक बेहद ही शानदार होने वाला है हालांकि फोन में हमें कोई नया फीचर नहीं देखने को मिलेगा.
OnePlus 12R New Color Variant: अगर आप वनप्लस लवर हैं और इसी कंपनी का कोई नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. वनप्लस जल्द ही मार्केट में अपने शानदार फोन OnePlus 12R के नये वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा. OnePlus की तरफ से आने वाला यह नया कलर वेरिएंट लिमिटेड एडिशन में आने वाला है.
कंपनी ने OnePlus 12 के नए कलर वेरिएंट का नाम कन्फर्म कर दिया है, जो कि Glacial White कलर में आने वाला है. कंपनी की तरफ से इस फोन को जनवरी 2024 में पेश किया गया था. उस वक्त कंपनी ने इस फोन को सिर्फ दो वेरिएंट में पेश किया था. पहला वेरिएंट 8GB+128GB मॉडल वाला था. इसके अलावा दूसरा वेरिएंट 16GB+256GB मॉडल में लाया गया था.
OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले और प्रोसेसर: इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले, 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट, Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
कैमरा सेटअप: इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. इसका मेन सेंसर 50MP Sony IMX890 के साथ, दूसरा सेंसर 8MP Sony IMX355 के साथ, तीसरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: इस फोन में 5,500mAh की बैटरी और 100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-सिम, 5G, WiFi 7 802.11 be/ax/ac, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou और USB 2.0 जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-