OnePlus: इस कंपनी ने इस साल की शुरुआत यानी जनवरी के महीने में OnePlus 12 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जबकि अपने घरेलू मार्केट में कंपनी ने इस फोन सीरीज को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने महज 3-4 महीने के बाद ही इस लाइनअप के फोन यानी OnePlus 13 की तैयारी भी शुरू कर दी है. वनप्लस के इस अगले स्मार्टफोन के रेंडर्स टीज़ होने लगे हैं.
OnePlus 13 की डिटेल्स लीक
एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर वनप्लस के तमाम लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में जानकारी देने वाले वनप्लस क्लब नाम के एक अकाउंट के जरिए वनप्लस 13 का बैक डिजाइन शेयर किया गया है. इस पोस्ट के मुताबिक वनप्लस 13 को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा.
इसके अलावा एक्स के इस पोस्ट में वनप्लस 13 के कुछ फीचर्स और डिजाइन का भी पता चला है. पोस्ट के मुताबिक वनप्लस के इस अपकमिंग फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8Gen 4 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा इस पोस्ट के साथ शेयर की पिक्चर्स को वनप्लस 13 का पिक्चर बताया जा रहा है. अगर ऐसा है तो वनप्लस अपने फोन के पिछले हिस्से में दिए जाने वाले कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन बदलने वाली है.
बदल जाएगा कैमरा डिजाइन!
वनप्लस 12 में कंपनी ने एक बड़े साइज वाला सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया था, लेकिन वनप्लस 13 में कंपनी वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल देने वाली है. वनप्लस क्लब द्वारा शेयर की पिक्चर में देखा जा रहा है कि बैक साइड में बाईं ओर एक लंबा कैमरा मॉड्यूल है, जिसके बीच में मेन कैमरा सेंसर और और उस जगह पर कैमरा मॉड्यूल भी थोड़ा बाहर की ओर निकला हुआ है. वहीं, मेन कैमरा के ऊपर और नीचे एक-एक कैमरा सेंसर दिए गए हैं. मेन कैमरा के ठीक नीचे Hasselblad की ब्रांडिंग भी दी गई है. इसके अलावा इस फोन के कैमरा सेटअप के बगल में एक वर्टिकल डिजाइन वाला एलईडी फ्लैश लाइट दिखाई दे रही है.
इसके अलावा पिक्चर में दिख रहा है कि फोन की बाईं ओर में ही वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन दिया जाएगा. इसके अलावा वनप्लस क्लब ने आज एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि OnePlus 13 को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 rating से लैस किया जाएगा. बहरहाल, हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों और महीनों में हमें वनप्लस के इस अगले फ्लैगशिप फोन की कई अन्य डिटेल्स की जानकारी भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Poco C61: इस खूबसूरत फोन की पहली सेल आज, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग