नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने इस लॉकडाउन में अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए अपने प्रीमियम स्मार्टफ़ोन OnePlus 7T Pro की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती कर दी है. ग्राहक इस फोन को अमेजन के अलावा वनप्लस के स्टोर से भी खरीद सकते हैं.
OnePlus 7T Pro की नई कीमत
OnePlus 7T Pro को पिछले साल 53,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इसके दाम में कंपनी से 6,000 रुपये कम किए हैं. जिसके बाद अब इस फोन की कीमत 47,999 रुपये हो गई है. OnePlus 7T Pro के हेज ब्लू वेरियंट में उपलब्ध है. इस फोन पर 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है, आपको बता दें कि यह कटौती OnePlus 8 सीरीज के लॉन्च होने की वजह से की गई है.
OnePlus 7T Pro के फीचर्स
OnePlus 7T Pro में 90Hz का 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया. फोन में 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है.फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 8 MP और 16MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है. इस डिवाइस में 4085 mAH की बैटरी लगी है.
क्या खरीदना चाहिये OnePlus 7T Pro ?
OnePlus 7T Pro एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन है, लेकिन कई बार ग्राहकों को इसमें कुछ टच को लेकर इशू आया था.अब यह फोन पुराना हो चुका है, ऐसे में OnePlus 7T Pro की बजाय आप Xiaomi के नए फ्लैगशिप 5G स्मार्टफ़ोन Mi 10 5G के बारे में विचार कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस नए डिवाइस के फीचर्स के बारे.
कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Mi 10 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसकें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस नए डिवाइस को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. नए Mi 10 5G की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसके अलावा कंपनी इस फ़ोन की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रही है, HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये इस फोन को खरीदने पर 3,000 रुपये का कैशबैक और साथ में 10,000 mAh का पावर बैंक मिलेगा.
डिस्प्ले और कैमरा
Xiaomi के नए Mi 10 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है. डिस्प्ले काफी अच्छा माना जा रहा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन
परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह 5G को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.इस नए डिवाइस में 4,780mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS, NFC और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं.