नई दिल्ली: OnePlus ने हाल ही में अपनी 8 सीरीज को लॉन्च को लॉन्च कर दिया है. हर बार OnePlus अपनी नई सीरिज को महंगी दाम में लॉन्च करती हुई आ रही है. कंपनी अपने आप को प्रीमियम ब्रांड के तौर अपने आप को देखना चाहती है. लेकिन इस समय iphone और samsung जैसे ब्रांड्स पहले से ही प्रीमियम सेगमेंट में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं, जबकि OnePlus प्रीमियम सेगमेंट में उतना बेहतर कभी नहीं रहा. खैर OnePlus 8 सीरिज की कीमतों ऐलान हो चुका है. देखना होगा भारत में इन्हें कितना रिस्पांस मिलता है.
OnePlus 8 की कीमत
OnePlus 8 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक जाती है.
OnePlus 8 Pro की कीमत
OnePlus 8 प्रो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए आपको 54,999 रुपये देने होंगे. वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी मॉडल के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे. यहां गौर करने वाली बात यह है कि OnePlus 8 सीरीज की कीमत अमेरिका के मुकाबले भारत में कम है.
क्या खरीदना चाहिए OnePlus 8 ?
फीचर्स के हिसाब से OnePlus अच्छा सौदा साबित हो सकता है, लेकिन अगर आप सोचते हैं कि OnePlus में को आप एक लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं तो इस मामले में OnePlus के स्मार्टफोन निराश करते हैं. बॉडी मजबूत नहीं होती, ऐसे में फोन के टूटने के चांस काफी ज्यादा रहते हैं. कैमरा क्वालिटी के मामले में OnePlus को अभी भी काफी हार्ड वर्क करना होगा. OnePlus से बेहतर ऑप्शन iphone और samsung हैं.
OnePlus 8
इस में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुसिधा है.पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जोकि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
OnePlus 8 Pro
इसमें 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है जोकि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है. यह फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुसिधा मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप मिलता है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 8MP का टेलिफोटो सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का कलर फिल्टर कैमरा सेंसर दिया है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें