नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते 3 मई तक का लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसकी वजह से सब अपने-अपने घरों में बैठे हैं ताकि सोशल डिस्टेंस से बचा जा सके और कोरोनावायरस पर कंट्रोल किया जा सके. लेकिन सरकार की तरफ से रोजमर्रा की जरूरत का सामान बिक्री के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक लगा दी है.
हाल ही में एक खबर आई थी कि 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon और Flipkart पर लैपटॉप, मोबाइल, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट्स की बिक्री शुरू होगी, लेकिन सेफ्टी को देखते हुए गृह मंत्रालय के नए आदेशानुसार इन सब की बिक्री को रोक दिया है. सिर्फ ग्राहकों को जरूरी सामान ही खरीदने का मौका मिलेगा. इस लॉकडाउन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियां केवल जरूरी चीजों को ही बेच सकेंगी.
3 मई तक लॉकडाउन के दौरान ग्राहक जो सामान Amazon और Flipkart पर से खरीद पायेंगे उनके बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं. ताकि आपको सुविधा रहे. जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय ने बीते रविवार को यह आदेश भी जारी कर दिया था कि लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां सिर्फ जरूरी चीजों को ही बेच सकेंगी. सरकार ने इसके लिए Amazon और Flipkart को चुना है, जहां दोनों वेबसाइट्स ने जरूरी सामानों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है, ताकि ग्राहकों को सामान खरीदने के लिए कोई दिक्कत न हो.
फ़ूड सेक्शन
Amazon और Flipkart पर ग्राहक रोजाना की जरूरत का सभी सामान खरीद पायेंगे. Amazon पर डेली उपयोग में आने वाले सामान के लिए डेली ऐसेंशियल स्टोर रेडी किया है, जहां आप फ़ूड और पर्सनल केयर के सामान खरीद सकते हैं. Amazon पर ख़रीदे गये सामान की डिलीवरी 3 दिनों में होगी.इसके अलावा Flipkart पर फ़ूड और बेवरेजेज का एक अलग से स्टोर बनाया है. जिसमें कुकिंग और ब्रेकफास्ट में इस्तेमाल होने वाले फूड सामान मिलेंगे.
सेफ एंड प्रोटेक्शन सेक्शन
Amazon और Flipkart पर सैनिटाइजर, हैंड वॉश, मास्क, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, थर्मामीटर जैसे कई प्रोडक्ट्स को खरीदने की भी सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं ग्राहक शेविंग का सामान, ओरल केयर, पर्सनल हाइजीन, स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं.
बेबी केयर एंड ब्यूटी सेक्शन
बेबी केयर या ब्यूटी केयर जैसे कई प्रोडक्ट्स भी आप Amazon और Flipkart से इस लॉकडाउन के दौरान खरीद पायेंगे.
यह भी पढ़ें