नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अब जल्द ही अपनी 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सोशल मीडिया पर भी 8 सीरीज से जुड़ी कई जानकारियां आ रही हैं. जबकि OnePlus 8 और 8 प्रो फोन के लॉन्च की जानकारियां भी पहले ही आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 8 सीरीज में एक लाइट रेंज लेकर आएगी. माना जा रहा है कि यह कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन होगा.
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले 8 सीरीज के लाइट वर्जन की एक फोटो लीक हुई थी. जिसमें फोन के डिजाइन के बारे में पता चलता है. OnePlus 8 लाइट में पंचहोल डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है. इतना ही नहीं डिजाइन में मामले में यह सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 से मिलता-जुलता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की तस्वीरें 91 मोबाइल्स ने लीक की थी.
मीडिया रिपोर्ट और सोर्स के अनुसार OnePlus 8 लाइट में रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही बैक कैमरे के साथ लेजर ऑटोफोकेस के साथ एलईडी फ्लैश भी देगी. लेकिन अभी तक इसके फ्रंट कैमरे के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 8 Lite में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट मिल सकता है. यह प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा भी माना जाता है. साइज के मामले में OnePlus 8 Lite अपने मौजूदा फ़ोन OnePlus 7 से थोड़ा बढ़ा हो सकता है. डिवाइस में ऑडियो जैक नहीं मिलेगा, लेकिन यह फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा. देखना होगा कब तक कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है. यह देखना काफी दिलचस्प भी होगा कि इसकी कीमत क्या होगी और क्या यह बाजार में अपनी खास जगह बना पायेगा.
यह भी पढ़ें