नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अब जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 8 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस फोन के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं. वैसे OnePlus 6 के बाद कंपनी ने अभी तक जो भी स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं वो उतने बेहतर नहीं रहे. ऐसे में देखना होगा कि OnePlus 8 कितना बेहतर साबित होगा.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 8 को तीन वेरिएंट में उतारा जाएगा. जिसमें OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को इसी साल लॉन्च करेगी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 8 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं


यह पहली बार होगा जब कंपनी MediaTek प्रोसेसर को OnePlus 8 Lite इस्तेमाल करेगी. अब सवाल यह आता है कि इसकी कीमत क्या होगी?  सोर्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 37,500 हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 6.4 इंच AMOELD डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इतना ही नहीं यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.


फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइम सेंसर दिया जाएगा. कुल कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें  48MP+16MP+12MP कैमरा सेटअप मिलेगा. पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है.


अब चूकिं कोरोना वायरस की वजह से भारत में कई बड़े इवेंट रद्द कर दिए गये हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus भी अपना इवेंट रद्द कर सकती है और इसे ऑनलाइन लॉन्च करेगी.  खबरों की मानें तो कंपनी इस साल जून या फिर जुलाई में इस फोन को लॉन्च कर सकती है. वैसे कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.


यह भी पढ़े
WD ने भारत में लॉन्च की नई स्लिम 5TB हार्ड ड्राइव, अब डेटा रहेगा सेफ