एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय ग्राहकों का इंतजार खत्म, 15 जून को पहली बार ऑनलाइन सेल में उतरेगा OnePlus 8 Pro 5G
वन प्लस 8 प्रो की भारत में बिक्री 29 मई को होनी थी, लेकिन ओप्पो की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कोरोना का केस आने के बाद इसे बंद करना पड़ा था, जिसके कारण वहां बनने वाले वन प्लस फोन का निर्माण भी रुक गया था.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस ने अपने बेहतरीन डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर ग्राहकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है. वन प्लस सीरीज के फोन लगातार ऊंची डिमांड के साथ बिकते रहे हैं. अब इस सीरीज की अगली पेशकश है- वन प्लस 8 प्रो 5G (OnePlus 8 Pro 5G). भारत में इस ब्रांड के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो रहा है. कंपनी सोमवार 15 जून को अपने नए प्रोडक्ट की भारत में पहली बार बिक्री शुरू करेगी. इसके साथ ही वन प्लस 8 की भी सेल होगी.
हफ्ते में 2 दिन होगी लिमिटेड सेल
कंपनी ने शुक्रवार 12 जून को ट्वीट कर जानकारी दी कि वन प्लस 8 सीरीज के दोनों फोन की सेल 15 जून को दोपहर 12 बजे से होगी. ये सेल एमेजॉन और वन प्लस की वेबसाइट पर होगी. हालांकि कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि ये सिर्फ लिमिटेड सेल ही होगी, क्योंकि फिलहाल डिमांड बहुत ज्यादा है.
अपने बयान में कंपनी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि वन प्लस 8 सीरीज 5G की लगातार सप्लाई जारी रहे, लेकिन फिलहाल स्टॉक स्थिर है, इसलिए सभी माध्यमों में इस डिवाइस की सेल लिमिटेड रहेगी.” हालांकि कंपनी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हर हफ्ते 2 दिन- सोमवार और गुरुवार- लिमिटेड सेल जारी रहेगी.
दरअसल भारत में इस फोन की सेल 29 मई को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण नोएडा में ओप्पो के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद करना पड़ा था. इसी प्लांट में ओप्पो के साथ ही वन प्लस के फोन का भी निर्माण होता है. 8 प्रो की स्पेसिफिकेशन और कीमत ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतजार 8 प्रो 5G का है जो पहली बार भारत में बिक्री के लिए उतरेगा. ये फोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका एक वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है. वहीं 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये है. ये तीन रंग में उपलब्ध है- अल्ट्रामरीन ब्लू, ऑनिक्स ब्लैक और ग्लेशियल ग्रीन. इस फोन में बैक पैनल पर 4 कैमरा मौजूद हैं. 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें सोनी का लेंस मौजूद है. 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. वहीं सबसे नीचे 5 मेगापिक्सल का स्पेशल कलर फिल्टर कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड जूम कैमरा भी है, जो 30x डिजिटल जूम से लैस है. इनसे है टक्कर मार्केट में इस रेंज में भी मुकाबला बेहद कड़ा है. 8 प्रो के सामने शायोमी का MI 10 (49,999 रुपये) है. इसके अलावा एप्पल का पहले से स्टैबलिश iPhone XS (59,999) है. सैमसंग का Galaxy S10 (53,999) भी इसे टक्कर देने के मौजूद हैं. ये भी पढ़ें अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाना चाहते हैं तो तुरंत करें ये जरूरी काम लॉकडाउन में ये खास लैपटॉप टेबल आपके वर्क फ्रॉम होम में बनेगी सहारा, लैपटॉप भी रहेगा कूलThe OnePlus 8 Pro 5G and the OnePlus 8 5G will be available at 12PM on the 15th of June ????
Set your timers for this one as due to heavy demand, it is going to be a limited drop ???? Know more about our sales schedule - https://t.co/x4SIcmzMoN pic.twitter.com/F2K0PP9vHf — OnePlus India (@OnePlus_IN) June 12, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion