अमेजन सेल में OnePlus 8 Pro पर मिल रहा इतने हजार का फायदा, Samsung के इस फोन से है टक्कर
OnePlus 8 Pro एक बार फिर सेल में शानदार ऑफर्स के साथ मिल रहा है. इससे पहले भी ये फोन सेल में पेश किया जा चुका है. ये सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
![अमेजन सेल में OnePlus 8 Pro पर मिल रहा इतने हजार का फायदा, Samsung के इस फोन से है टक्कर OnePlus 8 Pro is getting thousands of benefits in Amazon Sale offer अमेजन सेल में OnePlus 8 Pro पर मिल रहा इतने हजार का फायदा, Samsung के इस फोन से है टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02145438/oneplus-8-pro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने शानदार फोन OnePlus 8 Pro को आज सेल में एक बार फिर से पेश कर रही है. Amazon और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. आज की सेल में इस फोन पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं.
ये हैं ऑफर्स
OnePlus 8 Pro को सेल में खरीदने पर कई फायदे मिल रहे हैं. अगर आप इस फोन को अमजेन पे के जरिए खरीदते हैं तो आपको एक हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा कस्टमर्स को 6000 रुपये के जियो बेनिफिट्स और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा 12 महीने तक मिल सकता है. कीमत की बात करें तो वनप्लस के इस फोन के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में बैक पैनल पर 4 कैमरा मौजूद हैं. 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें सोनी का लेंस मौजूद है. 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. वहीं सबसे नीचे 5 मेगापिक्सल का स्पेशल कलर फिल्टर कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड जूम कैमरा भी है, जो 30x डिजिटल जूम से लैस है.
Samsung Galaxy Note 10 lite से होगी टक्कर
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 10 लाइट के दाम में 4000 रुपये की कटौती की है. इस स्मार्टफोन का 6 GB रैम वेरिएंट 37,999 रुपये में वहीं 8 GB रैम वेरिएंट महज 39,999 रुपये में मिलेगा.
फीचर्स
Galaxy Note 10 Lite में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस, इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है. इस फोन के साथ S-पेन की भी सुविधा मिलती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 9810 प्रोसेसर है. जो 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.और इसकी क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ है. यह फोन 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें
Galaxy S20+ और Buds+ के BTS Edition हुए लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला धांसू फीचर्स के साथ आज लॉन्च हो रहा है Honor X10 Max, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)