नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वन प्लस जल्द ही अपनी नई वनप्लस 8 सीरीज से पर्दा उठाने वाला है. वनप्लस ने अपनी नई सीरीज के लॉन्च के लिए अभी तक किसी तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन पहले ही वनप्लस 8 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स की खूबियां सामने आ गई है. इस साल वनप्लस दो की बजाए तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
वनप्लस 8 प्रो
वनप्लस 8 प्रो कंपनी का सबसे हाईएंड स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देगी. वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन की स्क्रीन 120Hx की रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ क्वॉलकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 SoC देखने को मिलेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.
कैमरा फ्रंट पर बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर लैंस ही होंगे. हालांकि कंपनी इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल की बजाए 60 मेगापिक्सल का मैन लैंस देगी. इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लैंस दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी और इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 57 हजार रुपये हो सकती है.
वनप्लस 8
वनप्लस 8 कंपनी का स्टैंडर्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में भी कंपनी 6.5 इंच के फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाले एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी. हालांकि स्मार्टफोन की स्क्रीम 90Hz के रिफ्रेश रेट पर ही काम करेगी. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 SoC ही मिलेगा. इस स्मार्टफोन के कंपनी 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और स्मार्टफोन की कीमत 39,269 रुपये हो सकती है.
वनप्लस 8 लाइट
वनप्लस 8 लाइट कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. हालांकि इस स्मार्टफोन में कंपनी क्वॉलकॉम की बजाए मीडियाटेक के प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी. स्मार्टफोन के सबसे बेसिक वेरिएंट में 4GB रैम मिल सकती है.
प्राइमरी कैमरा के फ्रंट पर स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का लैंस ही दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन भी 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.
2 बिलियन के पार पहुंची दुनिया भर में WhatsApp यूजर्स की संख्या
OnePlus Bullets Wireless 2- प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलती है बेहतर साउंड क्वालिटी