(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या हुआ जब OnePlus का फोन बन गया था X-ray मशीन? प्लास्टिक और कपड़ों के दिख रहा था आर-पार
OnePlus 8 Pro : कुछ साल पहले वनप्लस ने एक फोन पेश किया था. जिसमे कुछ प्रोडक्ट के आरपार नजर आ रहा था. आइए खबर में जानते हैं कि क्या माजरा था.
OnePlus X Ray Phone : क्या आपने कभी किसी फोन के एक्स रे विजन बनने के बारे में सुना है? यह एक ऐसा कैमरा फीचर है. जो शायद ही किसी स्मार्टफोन में देखने को मिला हो. 2020 में लॉन्च हुए OnePlus 8 प्रो ने लोगों को चौंका दिया था. इस स्मार्टफोन में एक फिल्टर कुछ हद तक प्लास्टिक और कपड़ों के आरपार देखने में मदद कर रहा था. यह फिल्टर किसी एक्स-रे मशीन की तरह काम कर रहा था. उस समय कई फोटो और वीडियो भी वायरल हुए थे. आइए खबर में जानते हैं कि मामला क्या था?
हल्के प्लास्टिक या कपड़े पर काम कर रहा था फिल्टर
OnePlus के इस फिल्टर को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि यह केवल बहुत पतले काले प्लास्टिक पर काम करता है जो पहले से ही सही रोशनी में थोड़ा सा पारदर्शी हो. फिल्टर हाई-एंड DSLR के मजबूत प्लास्टिक के बजाय टीवी रिमोट जैसी चीजों पर काम कर रहा था. जहां तक कपड़ों की बात है. यह कपड़ों के साथ हिट और मिस था. इसका मतलब है कि कुछ कपड़ों के आरपार यह दिखा रहा था. जबकि कुछ के नहीं. जिन कपड़ों के आरपार दिखाई दे रहा था. वे बेहद हल्के कपड़े थे.
One of the best examples 🤯#OnePlus8Pro Color Filter Camera can see through some plastic pic.twitter.com/UkaxdyV6yP
— Ben Geskin (@BenGeskin) May 13, 2020">
कंपनी ने क्या किया?
द वर्ज ने इस मुद्दे को लेकर वनप्लस से सवाल किया. लेकिन कंपनी ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था. फिर रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा लगता है कि यह प्रक्रिया फोन के इन्फ्रारेड सेंसर पर निर्भर करती है. जो एक प्रकार का विकिरण एकत्र करती है जो मानव आंख के लिए अदृश्य है. उदाहरण के लिए. सूर्य से पृथ्वी पर आने वाली लगभग आधी ऊर्जा इन्फ्रारेड के रूप में आती है. समस्या की गंभीरता को देखते हुए. वनप्लस ने एक software अपडेट के जरिए इस सुविधा को बंद कर दिया था.