OnePlus 9RT स्मार्टफोन कंपनी 9R मॉडल का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है. इस महीने ये फोन चीन और भारत दोनों देशों में लॉन्च किया जा सकता है. फोन की कीमत 23 हजार से लेकर 34 हजार रुपये तक हो सकती है.
प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर कंपनी OnePlus जल्द अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस धांसू फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. ये स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगी. ये फोन 9R का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ खास दिया जा सकता है.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 6.55-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन एंड्रॉयड 11 पर रन हो सकता है. वहीं इसमें कपंनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज कर सकती है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
ऐसा हो सकता है कैमरा
OnePlus 9RT स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल बी एंड डब्ल्यू सेंसर दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
दमदार होगी बैटरी
पावर के लिए OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आएगी. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकता हैं.
ये भी पढ़ें:
Smartphone Battery Tips: इन पांच कारणों से बहुत तेजी से कम होती है फोन की बैटरी, आप भी जानें