LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे, AI फीचर्स और बहुत कुछ, इस डेट में लॉन्च होगा OnePlus का शानदार फोन
OnePlus Ace 3V Smartphone: इस स्मार्टफोन को लेकर वनप्लस प्रेसिडेंट ने बताया था कि Ace 3V स्मार्टफोन में एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. अब इस फोन की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है.
![LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे, AI फीचर्स और बहुत कुछ, इस डेट में लॉन्च होगा OnePlus का शानदार फोन OnePlus Ace 3V Smartphone Launching Date 21 March 2024 LED Flash Camera AI Features Processor LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे, AI फीचर्स और बहुत कुछ, इस डेट में लॉन्च होगा OnePlus का शानदार फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/ee769489858b2df9b9685baf94b7b8231710737691022706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OnePlus New Smartphone: वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V की लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है. यह फोन 21 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, Ace 3V दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC चिपसेट से चलने वाला स्मार्टफोन होगा. वनप्लस अपने इस फोन में एआई फीचर्स भी देने वाला है.
फोन के टीजर से पता चलता है कि इसकी राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स होंगे. इसके अलावा डिवाइस में सेंटर्ड पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले होगा. वनप्लस एस 3V में कंपनी 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी का यूएफएस 4.0 इंटरनल स्टोरेज देने वाली है.
जानकारी के मुताबिक, डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन काफी हद तक एस 2V जैसा होगा हालांकि इस फोन के मुकाबले 3V के कैमरा रिंग छोटे हो सकते हैं. इससे पहले वनप्लस प्रेसिडेंट ने बताया था कि Ace 3V स्मार्टफोन में एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा.
फोन में मिलने वाले हैं ये खास फीचर्स
बताया जा रहा है कि OnePlus Ace 3V में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले, 50MP OIS रियर कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी, Android 14 समेत बहुत सारे खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
वनप्लस ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है, जिसे RMB 1 (लगभग 12 रुपये) का पेमेंट करके प्री-रिजर्व किया जा सकता है. वनप्लस इस फोन को प्री-रिजर्व करने वाले शुरुआती कुछ ग्राहकों के लिए कुछ गिफ्ट बंडल का इंतजाम भी कर रहा है.
फोन में मिलेंगे तीन कैमरे
फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे. इनमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
मोबाइल निर्यात में भारत का बड़ा नाम, अमेरिका को स्मार्टफोन बेचकर कमा लिए 3.53 अरब डॉलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)