आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फिटनेस वॉच भी मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. ऐप्पल से लेकर सैमसंग तक लगभग हर कंपनी की स्मार्ट वॉच या फिटबैंड आपको मिल जाएगा. इन बैंड्स में आपको फोन वाले फीचर्स के साथ खास फिटनेस फीचर्स भी मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर अलर्ट रहते हैं. आपको फिटनेस और सेहत की चिंता रहती है तो आप ये बैंड्स खरीद सकते हैं. अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च किया है. इस बैंड को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है. आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन क्या हैं. और इस बैंड का कौन सी स्मार्ट वॉच और बैंड से मुकाबला होगा.
OnePlus Band- इस बैंड में 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोलुशन 126X294 है. इसमें आपको ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसे आप Android 6.0 या इससे ऊपर के किसी भी एंड्रॉयड और iOS डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इस बैंड में 13 एक्सरसाइज मोड्स दिए गए हैं, जिसमें आउटडोर रन, इनडोर रन, फैट बर्न रन, एलिप्टिकल ट्रेनर, रोविंग मशीान, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग और योगा जैसे मोड्स दिए गए हैं. इसके साथ IP68 रेटिंग और 5TM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी है. इस बैंड में आपको स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मिलेगा. खास बात ये है कि ये बैंड लगातार SpO2 मॉनिटर करता है जिसे OnePlus Health ऐप से भी सिंक कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 दिया गया है इसके अलावा नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल जैसे मोड हैं. इसकी 100mAh की बैटरी 14 दिन तक चल सकती है. इस बैंड की कीमत 2,499 रुपये है इसे आप ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. इसके साथ आप 399 रुपये में अलग कलर्स के स्ट्रैप भी खरीद सकते हैं.
Mi Smart Band 5- इस बैंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.1 इंच एमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 126x294 पिक्सल का है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इस बैंड की बैटरी लाइफ 14 दिन की है. कंपनी ने इस लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट दिया है. इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे से भी कम समय लगता है. इसमें आपको 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे, जिसमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, राइडिंग, इनडोर रनिंग, इंडोर स्विमिंग, फ्री एक्सरसाइज़, योगा, रोइंग मशीन, इंडोर राइडिंग, इलिप्टिकल मशीन और रोप स्किपिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. भारत में इस बैंड की कीमत 2,499 रुपये है. आप इसे ब्लैक, नेवी ब्लू, टील, पर्पल और ऑरेज स्ट्रैप कलर में खरीद सकते हैं.
Realme Band- स्मार्टफोन के साथ-साथ Realme अब फिटनेस बैंड भी मार्केट में लेकर आई है. रियलमी के फिटनेस बैंड में टच-सेंसेटिव डिस्पले दिया गया है जो कॉल, मैसेज और रिमाइंडर और सोशल मीडिया ऐप्स के नोटिफिकेशन देता है. इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है. आप किसी भी यूएसडी टाइप पोर्ट से इसे चार्ज कर सकते हैं. बैटरी के हिसाब से ये काफी शानदार वॉच है. मार्केट में इसकी कीमत 2,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Fite- सैमसंग के स्मार्टफोन्स के बाद अब फिटनेस बैंड की भी मार्किट में बहुत डिमांड है. सैमसंग गैलेक्सी फिट बैंड में ऑटो वर्कआउट ट्रैकिंग की सुविधा है जो आपके चलने, दौड़ने और वर्कआउट करने को ट्रैक करता है. इसके अलावा इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है. आप स्विमिंग करते वक्त भी इसे पहन सकते हैं. इस वॉच की कीमत 2,599 है.