OnePlus Buds Pro 3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना एक नया ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है. OnePlus Buds Pro 3 की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ गया है. जानकारी के मुताबिक इस नए ईयरबड्स को 20 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा. वहीं इस नए ईयरबड्स में एएनसी के साथ कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.3 वर्जन मिल सकता है.  


कैसा होगा OnePlus Buds Pro 3






आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार इस नए ईयरबड्स में ग्राहकों को टॉप क्लास का साउंड एक्सपीरियंस मिलने वाला है. साथ ही इसे कंपनी Dynaudio के साथ लॉन्च करने वाली है. वहीं इस बार ईयरबड्स को एक नया केस डिजाइन भी मिलेगा. इस नए बड्स के केस का डिजाइन काफी आकर्षित होने वाला है. माना जा रहा है कि केस का वर्टिकल डिजाइन लोगों को पसंद आ सकता है. वहीं केस लेदर-लाइक टेक्स्चर और ड्यूरेबिलिटी के साथ उतारा जाएगा.


मिलेंगे जोरदार फीचर्स


वनप्लस के इस नए ईयरबड्स में पर्सनलाइज्ड नॉइस कंट्रोल फीचर दिया जाएगा. इस बड्स में 50dB तक के शोरगुल को दबाने की क्षमता भी होगी. वहीं ये नए बड्स डबल नॉइस कैसेलिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही इस नए बड्स में एक Smart Adaptive Noise Cancellation फीचर भी मिलेगा. वहीं ये बड्स Bluetooth 5.3 वर्जन के साथ आ सकते हैं. कंपनी के अनुसार इसमें मौजूद ब्लूटुथ कनेक्टिविटी बड्स को डिवाइस से 10 मीटर की दूरी तक आसानी से कनेक्ट करने में मदद करती है.


कितनी होगी कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह OnePlus Buds Pro 2 का सक्सेसर है जिसकी कीमत 11999 रुपये. इस हिसाब से OnePlus Buds Pro 3 को कंपनी करीब 13 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि 20 अगस्त को लॉन्च के दौरान हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:


इस रक्षाबंधन पर बहन को देना है गिफ्ट तो इन Smartphones का कर सकते हैं चयन, कीमत 10 हजार से भी कम