(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OnePlus Bullets Wireless 2- प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलती है बेहतर साउंड क्वालिटी
अगर आप प्रीमियम वायरलैस इयरफोन की तलाश में हैं तो OnePlus Bullets Wireless 2 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें ब्लूटूथ 5.0 और गूगल असिस्टेंस को सपोर्ट मिलता है. इसमें म्यूजिक के अलावा फोन कॉल भी मैनेज कर सकते हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों बाजार में वायरलैस इयरफोन्स काफी तेजी से चलन में हैं. हर बड़ी कंपनी वायरलैस इयरफोन्स सेगमेंट में उतरा रही है. लगभग हर बजट में आपको वायरलैस इयरफोन्स आसानी से मिल जायेंगे, लेकीन यहां हम बात कर रहे हैं OnePlus Bullets Wireless 2 प्रीमियम इयरफोन के बारे में. आइये जानते है क्या यह वाकई खरीदने लायक है.
डिजाइन
OnePlus Bullets Wireless 2 कंपनी का नया प्रोडक्ट है जोकि की अपने पुराने मॉडल से ज्यादा प्रीमियम हुआ है. इसकी कीमत 5,990 रुपये है. डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा है, लेकीन अब इसे कर्व्ड एज वाला डिजाइन दिया है, इसकी बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग बेहद प्रीमियम नजर आती है. इस इस तरह से डिजाइन किया है ताकि यूजर्स को ज्यादा कम्फ़र्ट लगे. इस बार भी कंपनी ने इसके मैग्नेटिक स्वीच को पहले जैसा रखा है जिससे म्यूजिक प्ले और पाउज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
क्लियर साउंड क्वालिटी
OnePlus Bullets Wireless 2 की साउंड क्वालिटी बेहद क्लियर है. लेकीन इसमें बास बहुत ज्यादा नहीं है, यह उन लोगों को निराश कर सकता है जिन्हें हैवी बास में म्यूजिक सुनना पसंद है.वैसे कंपनी ने इसके बास को पहले से बेहतर करने की कोशिश भी की है. इसमें बड़ी मूविंग क्वाइल थंपिंग बेस क्वालिटी मिलती है. लेकिन क्लियर और नेचुरल साउंड की मदद से आप इसे ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्लूटूथ 5.0 और गूगल असिस्टेंस की सुविधा
OnePlus Bullets Wireless 2 में ब्लूटूथ 5.0 और गूगल असिस्टेंस को सपोर्ट मिलता है. इसमें म्यूजिक के अलावा फोन कॉल भी मैनेज कर सकते हैं, जोकि एक अच्छा फीचर है. इतना ही नहीं इसमें aptX HD को भी सपोर्ट मिलता है जोकि म्यूजिक लवर्स को म्यूजिक स्ट्रीमिंग का भी एक्सपीरियंस देता है.
14 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम
इस इयरफोन में न्वॉइज डिस्ट्रेक्शन रिडक्शन दिया है. इसमें Wrap चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, फुल चार्ज होने पर यह 14 घंटे का ऑडियो प्लेबैक देता है. जबकि सिर्फ 10 मिनट के Wrap चार्ज करने पर इसमें 10 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलता है.
क्या खरीदना चाहिये?
OnePlus Bullets Wireless 2 में साउंड क्लियर और नेचुरल मिलता है. इसका डिजाइन प्रीमियम है और इसे आप काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें वॉल्यूम कम और ज्यादा करने, ट्रैक बदलने/ कॉल रिसीव करने की भी सुविधा मिलती है. लेकिन इसमें बास का कम होना और ज्यादा कीमत थोड़ा निराश भी करती है, लेकिन इसकी प्रीमियम क्वालिटी आपको जरूर पसंद आएगी.
यह भी पढ़े