आज लॉन्च होंगे Oneplus के 2 जबरदस्त स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत यहां जानिए
वनप्लस आज अपने दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को लॉन्च करेगा. जानिए दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन.

OnePlus Cloud 11 Launch Event: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज अपने दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को लॉन्च करेगी. इन दोनों स्मार्ट फोन में आपको शानदार कैमरा, बढ़िया प्रोसेसर और दमदार बैटरी सपोर्ट मिलेगा. आज कंपनी का एक बड़ा इवेंट नई दिल्ली में होगा. इसमें कंपनी 2 स्मार्टफोन, एक स्मार्ट टीवी, इयरबड्स और वनप्लस पैड को लॉन्च करेगी.
OnePlus 11 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 11 5G में आपको 6.7 इंच की QHD प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 SOC पर काम करेगा. मोबाइल फोन में आपको 16GB तक रैम और 512GB तक इन इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए16 कैमरा इसमें आपको मिलेगा. वनप्लस 11 5जी में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
इतनी हो सकती है कीमत
टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के जरिए वनप्लस 11 5जी की कीमत का खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वनप्लस 11 5जी के 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये के करीब हो सकती है. 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत का खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
इस दिन से खरीद पाएंगे फोन
बता दें, वनप्लस 11 5G की अर्ली सेल 11 फरवरी से शुरू हो जाएगी जबकि 14 फरवरी से ये आम यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
OnePlus 11R 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 11R 5G की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. ये मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8th प्लस जनरेशन 1 चिपसेट पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. OnePlus 11R 5G में 5000 एमएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कीमत
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वनप्लस 11R 2 स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 16/512GB में पेश होगा. उन्होंने बताया कि वनप्लस के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है जबकि 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
इस दिन लॉन्च होगा कोका-कोला स्मार्टफोन
10 फरवरी को रियल मी अपने रियल मी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन को नए एडिशन में पेश करेगी. दरअसल, कंपनी ने कोका कोला के साथ कोलैबोरेशन किया है और नए डिजाइन में कंपनी अपने रियल मी 10 प्रो 5G को एकबार फिर उतार रही है. इस स्मार्टफोन में डिजाइन का फर्क होगा बाकी फीचर्स आपको वही मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Poco X5 Pro, इस कीमत पर मिल जाएगा ये चमचमाता नया फोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

