नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अब अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में OnePlus Nord भी लॉन्च किया गया है जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं.


Oneplus जिस नए स्मार्ट फोन पर काम कर रही है उसका कोड नेम ‘Clover’ है.  यह कंपनी का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत करीब 12000 रुपये हो सकती है. इस फोन में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा इसमें 720p डिस्प्ले मिलेगा.


इतना ही नहीं इस फोन में पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है. सोशल मीडिया पर इस समय इसी फोन की चर्चा हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक Oneplus  इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ग्लोबलमी लॉन्च करेगी और भारत जैसे अन्य स्मार्ट फोन बाजार में इसे उतारा जाएगा. वैसे भारत में बजट सेगमेंट काफी पॉपुलर है.


संभावित फीचर्स


OnePlus Clover में 6.52 इंच  का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है. यह फोन 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाने की सुविधा भी मिल सकती है. सेफ्टी के लिए इसमें  फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन जे रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. माना जा रहा है कि इस फोन 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा. भारत में इस फोन को 12,000 रुपये से कम कीमत में उतारा जा सकता है.


Samsung Galaxy M01s


OnePlus Clover का मुकाबला भारत में मौजूदा कई स्मार्टफोन से होगा, जिनमे से Samsung Galaxy M01s भी एक है. बजट सेगमेंट में Samsung का नया Galaxy M01s  एक अच्छा स्मार्टफोन है. यह 3GB रैम + 32GB  स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,280 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट दिया है. यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई कोर पर काम करेगा.पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी और विडियो के लिए Samsung ने नए Galaxy M01s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है.जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. इसके अलवा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


यह भी पढ़ें 



जब खरीदना हो 55 इंच का बिग साइज़ स्क्रीन स्मार्ट टीवी तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद