OnePlus Green Line Issue Solution: अपने शानदार फीचर्स और क्लासी लुक के लिए वनप्लस के फोन को इंडियन मार्केट में अलग पहचान मिली है. लेकिन कई बार इसमें ग्रीन लाइन की समस्या देखने को मिलती है. ये समस्या फोन की खूबसूरती को पूरी तरह बिगाड़ देती है. हाल ही में एक टेक इन्फ्लुएंसर ने एक्स पर लेटेस्ट OnePlus Nord 4 में आ रही ग्रीन लाइन की समस्या के बारे में बताया है. इन्फ्लुएंसर ने कहा कि OnePlus एक ऐसा ब्रांड बन गया है जो ‘Out of the Box’ ग्रीन लाइन की समस्या के साथ आ रहा है. 


OnePlus के फोन को अगर आप भी खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर देख लें. साथ ही साथ आपको ये जानना भी जरूरी है कि वनप्लस के फोन में ग्रीन लाइन की समस्या क्यों आ रही है और इसे दूर करने के लिए क्या करना चाहिए.






ग्रीन लाइन की समस्या के ये हैं कारण


हार्डवेयर प्रॉब्लम: स्क्रीन के अंदर खराबी या फोन गिरने की स्थिति में डिस्प्ले के कनेक्शन में खराबी से फोन में ग्रीन लाइन आ सकती है. 


सॉफ्टवेयर में खराबी: कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने में गड़बड़ी से भी ये दिक्कत आ सकती है. 


ओवरहीटिंग: कई बार फोन गर्म जगह पर रखे रहने से डिस्प्ले भी ओवरहीटिंग का शिकार हो जाता है. इस कंडीशन में ग्रीन लाइन देखने को मिलती है. 


मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स: फोन के मैन्युफैक्चरिंग के समय भी सही तरीके से केयर ना करने पर ग्रीन लाइन की समस्या आ सकती है. 


कैसे ठीक करें ग्रीन लाइन की समस्या?


कई बार रीस्टार्ट करने से ग्रीन लाइन की समस्या ठीक हो जाती है. अगर समस्या किसी ऐप की वजह से है तो इसे सेफ मोड में चलाकर देखें. इसके अलावा, कोई सॉफ्टवेयर अपडेट भी इस समस्या को सही कर सकता है. अगर ज्यादा दिक्कत हो तो फोन को  OnePlus के सर्विस सेंटर ले जाना चाहिए. 


इन बातों का भी रखें ध्यान



  • फोन को गिरने से बचाएं. साथ ही साथ सख्त चीज से टकराने से बचाएं.

  • फोन को लंबे समय तक धूप में या गर्म जगह पर न रखें.

  • नकली चार्जर का इस्तेमाल भी फोन के लिए खतरनाक हो सकता है.

  • सॉफ्टवेयर अपडेट को मिस न करें ये आपके फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Apple का लाइफ सेविंग फीचर भारत में होगा लॉन्च! विदेशों में कई लोगों की बचाई है जान